जिला कलक्टर ने किया अस्पताल का दौरा

zबारां। जिला कलक्टर डॉ एस.पी. सिंह ने अंता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होने भर्ती मरीजों से सीधी बात कर अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।

मरीजों की ओर से अधिकांश दवाइयां बाहर से लाने की शिकायत मिलने पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। अस्पताल परिसर व वार्डों की साफ सफाई को लेकर भी उन्होने नाराजगी जाहिर की। डॉक्टर्स की मीटिंग लेकर उन्हे साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए अपनी ड्यूटी ठीक से निभाने के निर्देश दिए। उनके साथ उपखंड अधिकारी, जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी, ब्लॉक मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होने रातड़या गांव में महात्मा गांधी नरेगा के तहत चल रहे ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।

error: Content is protected !!