सालों बाद बंटवारे से दृष्टिबाधित को मिली राहत

zफ़िरोज़ खान बारां,( राजस्थान )। राजस्व लोक अदालत अभियान – न्याय आपके द्वार 2016 बारां जिले के अटरू उपखंड के गांव अर्डान्द निवासी बंशीलाल के लिए बड़ी राहत लेकर आया। दृष्टिबाधित बंशीलाल के पिता की जमीन का सालों बाद बंटवारा हुआ और उसे खातेदारी अधिकार मिला।

उपखंड अधिकारी रामरतन सौंकरिया ने बताया कि कई सालों पहले पिता की मृत्यु हो जाने पर भी बंशीलाल व उसके भाई भैरूलाल के बीच जमीन का बंटवारा नहीं हो पाया था। बंटवारे को लेकर दोनों के बीच विवाद जैसा स्थिति भी बन जाती थी। आंख से कम दिखाई देने वाले बंशीलाल की बढ़ती उम्र के साथ शरीर और उम्मीद दोनों साथ छोड़ने लगे थे। लेकिन गांव के अटल सेवा केन्द्र पर लगा राजस्व शिविर उसके लिए बरसों की साधना पूरी होने में मददगार बना। शिविर में आपसी समझाइश के बाद दोनों भाइयों के बीच जमीन का आपसी सहमति से बंटवारा हुआ और हाथों हाथ विभाजन कर दोनों को उनके हिस्से के खातेदारी अधिकार दिए गए। जिला कलक्टर ने स्वयं अपने हाथों से बंशीलाल व भेरुलाल को खातेदारी अधिकार सौंपे।

error: Content is protected !!