जलदाय मंत्री ने दिए सबमर्सिबल पंप सेट्स की गुणवत्ता में सुधार के लिए कमेटी गठन के निर्देश

kiranजयपुर, 17 जून। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेश्वरी ने पेयजल परियोजनाओं के लिए क्रय किए जाने वाले सबमर्सिबल पम्प सेट्स की गुणवत्ता में सुधार लाने और खरीद में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विभाग द्वारा एक पांच सदस्यीय समिति के गठन के निर्देश दिए हैं।
निर्देशानुसार इस समिति में मुख्य अभियन्ता (तकनीकी) एवं तकनीकी सदस्य, मुख्य अभियन्ता (विशिष्ट परियोजना), अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता (विशिष्ट परियोजना), सचिव एवं अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता एवं मुख्य लेखाधिकारी, जयपुर क्षेत्र शामिल होंगे।
यह समिति सभी दर संविदा धारक पंप सैट निर्माताओं की निर्माण इकाइयों का अवलोकन करेगी। साथ ही पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकार्डिंग भी करेगी। समिति एक विस्तृत रिपोर्ट विभाग के शासन सचिव को पेश करेगी, जिसमें दर संविदा धारकांे की उत्पादन क्षमता इन्फ्रास्ट्रक्चर (बुनियादी ढांचा), कच्चा माल क्रय करने का तरीका, उपलब्ध कुशल एवं अकुशल श्रमिक संख्या, वित्तीय संसाधन, जांच सुविधाएं आदि का विस्तृत विवरण होगा।
इसके अलावा खरीद कर लगाए गए पम्प सेट्स का भी नमूने के तौर पर भौतिक सत्यापन किया जाएगा। यह सत्यापन अतिरिक्त मुख्य अभियन्ता (गुणवत्ता नियंत्रण) की देखरेख में चार गठित टीमों द्वारा प्रारंभ कर दिया गया है।

error: Content is protected !!