सहारा परिवार ने निकाली रैली

0504बाड़मेर / शुक्रवार कि रोज सहारा परिवार ने सैकडों कार्यकर्ताओं ने शहर के राय कोलॉनी के मुख्य कार्यालय से रैली निकाली। जिसे रिजनल वर्कर गिरधर गोपाल गोयल ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो शहर के राय कोलॉनी, पांच बत्ती चौराह, तनसिंह सर्किल, पनघट रोड़, गांधी चौक, अहिंसा सर्किल से होते हुए पुनः सैक्टर कार्यालय पहुंची। जंहा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए रिजनल मैनेजर वर्कर गिरधर गोयल ने कहा कि सहारा परिवार के लिए बडी खुशी की बात है संस्था के मुख्य अभिभावक सहारा श्री सुब्रोतराय सूर्यनगरी जोधपुर में प्रथम बार रविवार को आयेंगे और जोधपुर में आयोजित भव्य समारोह में बाड़मेर से सैकडों कार्यकर्ताओं के शिरकत करने का आहवान किया। इस दौरान सैक्टर बाड़मेर के सैक्टर मैनेजर राकेश कुमावत, फ्रेन्चाईजी मैनेजर रामनगर से डी नवल, फ्रेन्चाईजी मैनेजर रामनगर ईश्वर नवल, फ्रेन्चाईजी मैनेजर गडरारोड़ पप्पूसिंह परिहार एवं टीम के वरिष्ठ मोतीराम सोलंकी, रिखबदास मेडतिया, पारसमल सोलंकी, मुरलीधर पारीख, संजीव माथुर, हिदायत खान, जिया खान, अशोक सिंह राठौड़, धर्मेन्द्र मुण्डोतियां, अशोक तंवर, जगदिश जाटोल, गोरखाराम चौधरी, नरेन्द्र सेठिया सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
आज निकलेगी वाहन रैली-सहारा के फ्रेन्चाईजी मैनेजर ईश्वर नवल ने बताया कि सहारा परिवार की और से शहर के गडरारोड़ चौराया से चिंदडियों की जाल, ढाणी बाजार, चौहटन चौराया, सदर थाना, चामुण्डा चौराया एवं कृषि मण्डी रोड, 132 केवी रामनगर शहीद चौराया से होते हुए जालिपा रोड़ फ्रेन्चाईजी कार्यालय पहंचेगी।

ईश्वरचंद नवल
फ्रेन्चाईजी मैनेजर
जालिपा रोड़,बाड़मेर
मो.9414361380

error: Content is protected !!