कौषल विकास षिविर का रविवार को समापन वंदना सीनियर सैकण्डरी विद्यालय में हुई। षिविर के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक रामपाल मेघवाल एवं विआर स्काउटगाइड के प्रधान विश्णु कुमार साबू तथा अतिविषिश्ट अतिथि स्काउटगाइड के स्थानीय संघ चैयरमेन तथा अध्यक्षता प्रभारी सहायक जिला कमिष्नर रामलाल बैरवा, प्राईवेट स्कूल एजुकेषन एसोसियसन के प्रान्तीय उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार षर्मा,अषोक मीणा, कुलदीप आदि के अतिथ्य में कार्यक्रम का समापन किया गया। षिविर संचालक भैरूलाल भास्कर ने बताया कि 305 संम्भागियों ने इस षिविर में कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर, सिलाई,मेंहदी, संगीत नत्य,विद्युत कार्य, पेंटिग मंे भाग लिया। विधायक रामपाल मेघवाल सहित अतिथियों ने मेंहदी एवं सिलाई की प्रदर्षनी का उदघाटन कर अवलोकन किया तथा बनाये गये कपडे व मेंहदी की प्रदर्षनी लगाई गई। विधायक ने बताया कि जो हूनर सीखा गया है उसे और बाढायें व अपने जीवन में उतारें। विधायक ने स्काउट गाइड के द्वारा चलायें गये ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होने चाहिए तथा कार्यक्रम की प्रषंसा व्यक्त की। इससे पहले वंदना स्कूल के निदेषक संस्थापक तथा प्राईवेट स्कूल एजुकेषन एसोसियसन के अध्यक्ष पदम कुमार अग्रवाल ने सभी अतिथियों के साफा बांदकर षौल उडाकर श्रीफल माला अक्षत से भावभीन स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान किया गया। षिविर में भाग लेने वाले षिविर संचालक माॅडल व सभी षिविरार्थियों को प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट किये गये। षिविर में रामसागर मेघ, उमेष गाडोलिया, रामस्वरूप बैरवा, संतोश बैरवा, ईष्वरलाल यादव, केलाष नारायण सगर, षकुन्तला, पूजा षर्मा, जीतू यादव, रवि कुमार बैरागी, विकेद बैरवा, देवेष षर्मा, षंकर सुमन, प्रवीण वर्मा, सुदर्षन वर्मा, आदि ने सहयोग देकर सफल बनाया तथा पदम कुमार अग्रवाल ने धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।
