ग्राम पंचायत बराखन में फोलोअप शिविर आयोजित

beawar-samacharब्यावर, 19 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत बराखन में फोेलोअप शिविर आयोजित कर विभिन्न राजस्व प्रकरणों का निस्तारण कर काश्तकारों व आमजन को राहत दी गई।
मालपुरा में शिविर 20 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत ब्यावर उपखण्ड की ग्राम पंचायत मालपुरा में 20 जून 2016 को राजस्व शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
मालातों की बेर में फोलोअप शिविर 24 जून को
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत टाॅडगढ़ उपखण्ड की ग्राम पंचायत मालातों की बेर में 24 जून 2016 को फोलोअप शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–

शिखरानी में शिविर 20 जून को
ब्यावर, 19 जून। उपखण्ड अधिकारी श्री सुरेश कुमार चावला के अनुसार राजस्व लोक अदालत अभियान: न्याय आपके द्वार 2016 के तहत मसूदा उपखण्ड की ग्राम पंचायत शिखरानी में 20 जून 2016 को शिविर आयोजित कर राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।–00–

चार गांवों मंे टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन
ब्यावर, 19 जून। उपखण्ड ब्यावर के 4 समस्याग्रस्त गांवों में 19 जून 2016 से टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन के निर्देश दिए गए हैं।
उपखण्ड अधिकारी श्री आशीष गुप्ता के अनुसार ब्यावर उपखण्ड के गांव भूरिया खेड़ा कला, शोभापुरा, मेड़िया एवं फतेहपुर प्रथम में 19 जून 2016 से प्रतिदिन टैंकर द्वारा पेयजल परिवहन के लिए अधिकृत ठेकेदार को निर्देशित किया गया है। इसी क्रम संशोधित आदेश द्वारा ग्राम नून्द्रीमालदेव में प्रतिदिन टैंकर की ट्रीप संख्या 2 से बढ़ाकर 3 की गई है। –00–

error: Content is protected !!