राज. खादी बोर्ड अध्यक्ष अजमेर संभाग दौरे पर

Shambhu dayal Badgujar 120जयपुर। 21 जून। आज सांय 5 बजे पुष्कर प्रषिक्षण केन्द्र का अवलोकन करने के बाद कल अजमेर संभाग के चारों जिलों (अजमेर, भीलवाडा, नागौर व टोंक) के खादी तथा ग्रामोद्योग की संस्था/समितियों के अध्यक्ष एवं मंत्रीयों तथा ग्रामोद्योग (पीएमईजीपी) संभाग के प्रत्येक जिले से 10-10 उत्कृष्ट उद्यमियों की संभाग स्तरीय बैठक कल दिनांक 22.6.2016 को प्रातः 11 बजे सूचना केन्द्र, अजमेर में माननीय अध्यक्ष राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड श्री शम्भू दयाल बड़गूजर की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी, जिसमें खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं ग्रामोद्योग की ईकाइयों के उद्यमियों से खादी तथा ग्रामोद्योग के विकास पर चर्चा तथा आगामी योजनाओं पर उनके सुझाव प्राप्त कर महत्वपूणर््ा निर्णय लिये जायेगें।

error: Content is protected !!