युवक कांग्रेस और एनएसयूआई ने कटारिया का पुतला

gulab kataria 3बाड़मेर 21 जून । आज युवक कांग्रेस और जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया और सही तरीके से कार्यवाही नहीं किये जाने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।
युथ कांग्रेस और एनएसयूआई ने मंत्री गुलाबचंद कटारिया के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री श्री मनमोहनसिंह के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करने के कारण मंत्री कटारिया का पुतला फंूंका और विरोध दर्षाया गया।
16 जून को बालोतरा मुख्यालय पर हुई कार्यवाही असंवैधानिक और बर्बरतापूर्ण थी। पुलिस ने जानबूझ कर उकसाने की कार्यवाही की तथा पुलिस संरक्षण में होने पर भी पूर्व विधायक श्री मदन प्रजापत के विरूद्ध राजकीय संपति को नुकसान पहुंचाने तथा पुलिस कर्मी पर हमला करने का मुकदमा दर्ज किया गया है जो लोकतंत्र के विरूद्ध है और वर्तमान समय में पुलिस द्वारा निर्दोर्षो को परेषान किया जा रहा है उनके रिष्तेदारों को प्रताड़ित किया जा रहा है जो गलत है और लोकतंत्र के खिलाफ है जिसके विरोध में ज्ञापन जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फतेह खान, जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल और युवा कांग्रेस लोकसभा अध्यक्ष ठाकराराम माली के नेतृत्व में दिया गया। ज्ञापन देने के दौरान उप जिला प्रमुख सोहनलाल बाड़मेर प्रधान पुष्पा चौधरी, बाड़मेर नगर अध्यक्ष दमाराम माली, धोरीमन्ना ब्लॉक अध्यक्ष दिनेष कुलदीप, युथ कांग्रेस प्रदेष सचिव भानुप्रतापसिंह, एनएसयूआई सचिव तोगाराम, पार्षद दीपक परमार, बलवीर माली, सुरतानसिंह, नरेष देव सहारण, दिलीपसिंह गोगादे,नीरज जोषी, प्रवीण सेठीया, युवा कांग्रेस महासचिव रउफ राजा, छोटूसिंह पंवार, तनसिंह महाबार, वीपीसिंह आगोर, रतनसिंह, देवराज, नरेन्द्र मेघवाल, कमलेष मेगवाल, जोग्रेन्द्र नैण, डूगराराम, थानू माली, सहित कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ठाकराराम माली
लोकसभा अध्यक्ष
यूथ कांग्रेस, बाड़मेर जैसलमेर

error: Content is protected !!