फिरोज खान बारां,( राजस्थान ) 22 जून। राजस्व लोक अदालत अभियान के तहत बुधवार को जिले में लगाए गए राजस्व शिविरों में हजारों प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई। वर्षों से लंबित मामलों में त्वरित न्याय मिलने से ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।
जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि अभियान से बड़ी संख्या में लोग जु़ड़कर न्याय प्राप्त कर रहे हैं। बुधवार को बारां उपखंड के बडा में लगे राजस्व शिविर में एसडीएम कोर्ट के 27 एवं तहसीलदार कोर्ट के 354 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। अंता के पलसावा में एसडीओ कोर्ट के 119 व तहसीलदार कोर्ट के 449 प्रकरण निस्तारित किए गए। इसी प्रकार अटरू के केरवालिया में एसडीएम कोर्ट के 110, तहसीलदार कोर्ट के 908, छबड़ा के खोपर में एसडीएम कोर्ट के 24 व तहसीलदार कोर्ट के 1155, किशनगंज के बादीपुरा में एसडीएम कोर्ट के 118, तहसीलदार कोर्ट के 636 तथा शाहबाद के महोदरा में एसडीएम कोर्ट के 433 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।
आज यहां लगेंगे राजस्व शिविर
गुरूवार को अटरू के कनोटिया, छबड़ा के गूगोर, छीपाबड़ौद के राई, किशनगंज के करवरीकलां व शाहबाद के बाल्दा पंचायत मुख्यालयों पर राजस्व शिविरों का आयोजन कर प्रकरणों का निस्तारण किया जाएगा।
——
प्रभारी सचिव आज लेंगे बैठक
बारां, 22 जून। आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग के शासन सचिव व जिला प्रभारी सचिव रोहित कुमार गुरुवार को दोपहर 12 बजे मिनी सचिवालय सभागार में चुनिंदा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि बैठक में वे जिले में चल रहे विकास कार्यों एवं विभागीय योजनाओें की समीक्षा करेंगे। बैठक में जिला परिषद, वाटर शेड, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, कृषि, वन , उद्यान व खनिज विभाग के अधिकारी उपस्थित रहेंगे।