अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर हुए कई आयोजन

सीमा सुरक्षा ने विभिन्न स्थानांे पर साइकिल रैली आयोजन के साथ विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन को नशा मुक्ति का संदेश दिया।
zzबाडमेर, 26 जून। अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर रविवार को बाड़मेर जिले मंे विभिन्न कार्यक्रमांे का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय पर सीमा सुरक्षा बल ने आमजन मंे नशा मुक्ति के प्रति जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली। वहीं सीमावर्ती इलाकांे मंे सीमा सुरक्षा बल की ओर से विभिन्न आयोजन किए गए।
जिला मुख्यालय पर रविवार को प्रातः 7.45 बजे भगवान महावीर टाउन हाल से सीमा सुरक्षा बल बाड़मेर सेक्टर के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने जवानांे की साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस साइकिल रैली मंे बाड़मेर सेक्टर मुख्यालय के अलावा विभिन्न वाहिनियांे के अधिकारी एवं जवान शामिल थे। यह साइकिल रैली भगवान महावीर टाउन हाल से रवाना होकर चैहटन चैराहा, सिणधरी चैराहे, सर्किट हाउस होते हुए बीएसएफ सेक्टर मुख्यालय मंे संपन्न हुई। रैली को हरी झंडी दिखाने से पूर्व बीएसएफ के उप महानिरीक्षक प्रतुल गौतम ने नशे की वजह से स्वास्थ्य, चरित्र एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावांे के बारे मंे जानकारी दी। उन्हांेने जवानांे एवं उपस्थित लोगांे से किसी भी तरह का नशा नहीं करने का आहवान किया। इस अवसर पर बाड़मेर सेक्टर के मुख्यालय आफिसिंग कमाडंेट श्याम कपूर, डिप्टी कमाडेंट रविन्द्र ठाकुर समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे। इसी तरह 63 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल ने नशे के विरुद्ध सीमावर्ती क्षेत्र में जन जागरुकता के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया। जो सीमा चैकी गडरा फॉरवर्ड से शुरू होकर गडरा बाजार,गडरा तहसील होते हुए सीमा चैकी गडरा रीयर में समाप्त हुई। इस रैली मंे द्वितीय कमान अधिकारी आर.एस.मिनज, सहायक समादेष्टा शंशाक, जगदीश प्रसाद, बी.एस.भाटी समेत कई अधिकारी एवं जवान शामिल हुए। साथ ही 37 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल मुख्यलय में योग शिविर का आयोजन किया गया। इसमंे सीमा सुरक्षा बल के कार्मिकों और महिलाओं ने नियमित रूप से योग करने तथा जीवन भर नशा नहीं करने की शपथ ली। जिला मुख्यालय पर आयोजित समारोह के दौरान गु्रप फोर पीपुल्स के चंदनसिंह भाटी, ललित छाजेड़,मगाराम माली समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

आंगनबाड़ी चलो अभियान मंे अधिकाधिक सहयोग करेंः नेहरा
बाडमेर, 26 जून। जिले की स्वंय सेवी संस्थाएं एवं काॅरपोरेट संस्थान आंगनबाड़ी चलो अभियान से जुड़ने के साथ अपेक्षित सहयोग करें। ताकि आंगनबाड़ी आने वाले बच्चांे को समुचित सुविधाआंे के साथ सर्वागीण विकास का माहौल मिल सके। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने रविवार को जिला मुख्यालय पर अटल सेवा केन्द्र मंे आयोजित वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान यह बात कही।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एम.एल.नेहरा ने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रांे पर पंजीकृत बच्चों को स्कूल पूर्व षिक्षा का ज्ञान के लिए प्रेरित करने एवं बच्चों का सर्वार्गीण विकास की दृष्टि से उपयोगी खिलौने,पढने, लिखने की सामग्री पेन, पेंसिल, ड्राईग पेपर, रंगीन स्केच पेन तथा आंगनबाडी के छोटे बच्चों के लिए यूनीफार्म उपलब्ध करवाने के लिए अधिकाधिक जनह सहयोग करवाए। ताकि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आने-वाले बच्चों को लाभ मिल पाये। इस दौरान नेहरा ने जिले के अटल सेवा केन्द्रों पर उपस्थित सभी अधिकारियों से ब्लाॅक वार चर्चा कर विभागीय निर्देषानुसार उक्त तीनों गतिविधियों का उक्त अभियान के दौरान सुचारू रूप से संचालन करने को कहा। उन्हांेने इस अभियान को सफलता पूर्वक सम्पादित करने के लिए निरन्तर मोनेटरिंग करने के संबंध में आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। इस दौरान नेहरा ने अधिकारियों को कहा कि वे अपनी परियोजना के नजदीकी नर्सरी से मांग के अनुसार पौधों की पूर्व में ही व्यवस्था सुनिष्चित करें। साथ ही अभियान से पूर्व पौधे लगाने के लिए खड्डे खोदने,पानी एवं खाद की व्यवस्था की संपूर्ण तैयारी कर लें। ताकि अभियान के दौरान अधिकाधिक पौधारोपण हो सके। उन्हांेने यथा संभव जिले में संचालित प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर एक पौधा रोपित कर उसका संरक्षण सुनिष्चित करने का कहा। उन्हांेने विकास अधिकारियों को कहा कि वे संबंधित उपखण्ड अघिकारी से व्यक्तिगत सम्पर्क कर चर्चा कर तीनों विभागीय कार्यक्रमों का सफलतापूर्वक संचालन करवाए। उक्त अभियान के दौरान जन प्रतिनिधियों एवं समुदाय का सहयोग लेने की अपील की।
आंगनबाड़ी चलो अभियान के संबंध में रविवार को समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रमों के अन्तर्गत प्री स्कूल एज्यूकेषन में पंजीयन वृद्वि एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों पर 3-6 वर्ष के लाभिार्थियों का अधिकाधिक पंजीकरण करवाने, प्रवेषोत्सव कार्यक्रम आयोजन करने तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलौना बैंक की स्थापना करने तथा इस विषेष अभ्यिान में वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्पादित करने के संबंध में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने ब्लाॅक वाईज इन कार्यो की समीक्षा करते हुए विकास अधिकारियों,बाल विकास परियोजना अधिकारियों को तथा जिला स्तर पर उपस्थित उप निदेषक श्रीमती सती चैधरी को आवष्यक दिषा-निर्देष दिए। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान उपस्थित केयर्न के प्रतिनिधि एवं वेदान्ता फाउंडेषन के अधिकारी, डाॅ. रामकुमार जोषी तथा धारा संस्थान के मुख्य अधिषाषी महेष पनपालिया ने आंगनबाड़ी चलो अभियान के अन्तर्गत तीनांे कार्यक्रमों के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए मार्गदर्षन किया तथा उक्त अभियान के तहत अपेक्षित सहयोग देने का भरोसा दिलाया। वीडियो कांफ्रेसिंग के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी नेहरा ने उप निदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग सहित सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों से कहा कि वे उक्त विषेष अभियान से पूर्व ब्लाॅक वार माईक्रों प्लान तैयार कर निर्धारित कार्ययोजना के अनुसार आंगनबाड़ी चलो अभियान का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार करें। साथ ही समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम के अन्तर्गत गतिविधियों का सुचारू रूप से संचालन का आंगनबाड़ी चलो अभियान को सफल बनाएं।

समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्णःमंडल
बाडमेर, 26 जून। समाज को नई दिशा देने मंे पत्रकारांे की भूमिका महत्वपूर्ण है। निसंदेह समय के साथ पत्रकारिता मंे बदलाव आया है। लेकिन आज भी समाज का बड़ा तबका पत्रकारांे से विशेष अपेक्षा रखता है। सीनियर जर्नलिस्ट एवं भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार से सम्मानित दिलीप मंडल ने रविवार को स्थानीय सूचना केन्द्र मंे बाड़मेर के पत्रकारांे की ओर से आयोजित स्वागत समारोह के दौरान कही।
इस दौरान वरिष्ठ जर्नलिस्ट दिलीप मंडल ने कहा कि पत्रकारिता मंे होते हुए भी सभी पत्रकार समाज का हिस्सा है। हमने बचपन मंे सब कुछ समाज से सीखा है, इसके बाद भले ही हमने पत्रकारिता को अपना लिया है। उन्हांेने कहा कि समय के साथ पत्रकारिता मंे कुछ हद तक गिरावट भी आई है। लेकिन स्वतंत्र, निर्भिक एवं निष्पक्ष पत्रकारिता की बदौलत आज भी पत्रकारांे की अच्छी छवि है। समय-समय पर पत्रकारांे ने कई महत्वपूर्ण मामलांे मंे निष्पक्ष एवं निर्भिकता के साथ पत्रकारिता करते हुए अनूठे उदाहरण पेश किए है। सूचना केन्द्र मंे आयोजित सम्मान समारोह के दौरान सीनियर जर्नलिस्ट दिलीप मंडल, इतिहासकार एवं संशोधक ताराराम गौतम का साफा पहनाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक प्रदीप चैधरी, वरिष्ठ पत्रकार चंदनसिंह भाटी, धारा संस्थान के महेश पनपालिया, सहायक जनसंपर्क अधिकारी मदन बारूपाल, सुरेश जाटव, विजय कुमार, प्रेम परिहार, प्रवीण बोथरा, अक्षयदान बारहठ, ठाकराराम मेघवाल, प्रहलाद प्रजापत, मगाराम माली, भेराराम चैधरी, अश्विनी रामावत समेत कई पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस दौरान दिलीप मंडल ने अपने पत्रकारिता के अनुभव भी साझा किए। उल्लेखनीय है कि दिलीप मंडल इंडिया टूडे, ईटी हिंदी.कॉम, सीएनबीसी दृ आवाज और स्टार न्यूज जैसे बड़े संस्थानों के साथ भी काम कर चुके है। वे स्वतंत्र लेखन के अलावा आईआईएमसी में अध्यापन कार्य भी किया। वर्ष 2009 में उन्हें कारपोरेट लोकतंत्र एवं पेड न्यूज किताब लिखने के लिए भारतेंदु हरिश्चंद्र पुरस्कार भी मिल चुका है।

error: Content is protected !!