बाड़मेर 27 जून
कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर ने सिलिकोसिस पिड़ित मिश्रनाथ को तीन हजार की नकद आर्थिक सहायता दी। कमठा मजदूर यूनियन बाड़मेर के अध्यक्ष लक्ष्मण बडेरा उपाध्यक्ष मोडाराम ने जोगियों की दड़ी निवासी मिश्रनाथ सिलिकोसिस पिड़ित को तीन हजार की नकद सहायता दी। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने बताया सिलिकोेसिस पिड़ित मिश्रनाथ पिछले चार माह से गंभीर बिमार है। उनके घर में बाल बच्चों के लिये भोजन की व्यवस्था मुष्किल हो गई है सरकार ने एक साल पहले सभी सिलिकोसिस पिड़ितों को बीपीएल की सुविधा देने का निर्देष दिया मगर अभी जिला प्रषासन ने बीपीएल की सुविधा नहीं दी। मजदूर नेता ने कहा कि सरकार ने पर्यावरण और स्वास्थ्य उपकर के नाम खान मालिकों से करोड़ों रूपये वसूले मगर सिलिकोसिस पिड़ितों को समय पर सहायता नहीं मिलने स्वास्थ्य में निरन्तर गिरावट आ रही। जिससे इन पर मृत्यु का संकट मंडरा रहा है लेकिन समय पर सहायता नहीं मिल रही है।
मजदूर नेता ने कहा कि रामाराम अहमदाबाद में जिदंगी की जंग लड़ रहा है तथा मिश्रनाथ बाड़मेर में अंतिम सांसे गिन रहा है इनके लिए सुविधा नहीं होना दुर्भाग्य पूर्ण है। मजदूर नेता लक्ष्मण बडेरा ने प्रतिवर्ष एक लाख रूपये व बिमारी के इलाज की माकूल व्यवस्था तथा परिवार के खाने पीने के इंतजाम की मांग की है।
