मेट धनालाल खेरूआ को 3 वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया गया

baran samacharफ़िरोज़ खान बारां, राजस्थान 2 जुलाई ( शाहाबाद ) । मझारी सहरिया बस्ती के करीब 44 मनरेगा श्रमिकों का समय पर भुकतान व् श्रमिकों के द्वारा किये कार्य का अंकन जॉबकार्ड में नही करने तथा मस्टरोल में कांट छाँट करने की शिकायत पाये जाने पर मेट धनालाल खेरूआ को 3 वर्ष के लिए अयोग्य घोषित किया गया । सहायक मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी महिपाल सिंह ने एक आदेश जारी कर बताया की मेट धन्नालाल द्वारा मस्टरोल में फर्जी हाजरी भरने व् श्रमिकों का शोषण करने की 30 जून को शिकायत मिली थी । सहरिया श्रमिकों के साथ राशि वसूलने व् गलत खाता मस्टरोल में भरना व् फर्जी हाजरी भरने तथा पोस्ट ऑफिस एवं मस्टरोल को अपने घर पर रखकर बिना काम किये उपस्थित दर्शाई जाकर अनियमित भुकतान उठाने की शिकायत की थी । श्रमिकों पर मस्टरोल नही लाने व् उनके कार्य पर नाम नहीँ आने की धमकी दी जाती है । ऐसा करते हुये उक्त मेट को करीबन 8 वर्ष हो चुके है । जो अधिनियम के विरद्ध है । उन्होंने बताया कि मेट द्वारा गलत खाते दिए जाने के कारण कुछ श्रमिकों का भुकतान नही होने की गलती माने जाने पर 3 वर्ष के लिए मेट पद से अयोग्य घोषित किया गया ।

error: Content is protected !!