जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल कर सुनी समस्याएं

zफ़िरोज़ खान बारां,( राजस्थान ) 02 जुलाई। जिला कलक्टर ने शुक्रवार को किशनगंज के पीपल्दाकलां में रात्रि चौपाल कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। उनसे साथ जिला पुलिस अधीक्षक भी थे। ग्रामीणों ने खेतों पर जाने के रास्तों पर अतिक्रमण, पानी व हेण्डपंप लगाने की मांग, वन भूमि पर अतिक्रमण, गौरवपथ के साथ नाली निर्माण, शौचालय की स्वीकृति, विधवा पेंशन, आम रास्ते में कीचड़ जैसी समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। कलक्टर ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को उचित कार्यवाही के निर्देश दिए। अवैध शराब की दुकान की शिकायत पर जिला पुलिस अधीक्षक ने सीआई को अवैध दुकान हटाने के निर्देश दिए। इस अवसर शौचालय बनवाने, भामाशाह व आधार कार्ड बनवाने की अपील भी की गई। जिला कलक्टर ने एसडीएम को निर्देश दिए कि ई-मित्र का कैम्प लगाकर भामाशाह व आधार कार्ड के कार्य करवाएं। चौपाल में ब्लाक स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

——-

राजस्व शिविरों में निस्तारित प्रकरणों की संख्या डेढ़ लाख पार

बारां, 02 जुलाई। राजस्व लोक अदालत न्याय आपके द्वार अभियान के तहत शनिवार तक जिले में 309 शिविरों का आयोजन कर डेढ लाख से अधिक राजस्व प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिला कलक्टर ने बताया कि शनिवार तक 1 लाख 53 हजार 534 प्रकरण निस्तारित किए गये जिनमें 87 हजार 759 प्रकरण फर्द दुरुस्ती के हैं। नामान्तरण के 23 हजार 64 प्रकरण निस्तारित किए गए। 17 हजार 823 राजस्व नकलें प्रदान की गई। एक नए राजस्व ग्राम का प्रस्ताव भी इन दौरान लिया गया। पिछले वर्ष लगभग 52 हजार प्रकरणों का निस्तारण किया गया था। इस वर्ष अभी तक इससे तीन गुना प्रकरणों का निस्तारण कर ग्रामीणों को राहत प्रदान की गई है। अभियान 15 जुलाई तक चलेगा।

error: Content is protected !!