सेड़वा प्रकरण में एक और हिरासत में

दोनों समुदायों ने रामसर और धोरीमन्ना में ज्ञापन सौंपे
badmer newsबाड़मेर / संप्रदाय विशेष के खिलाफ एक सरपंच द्वारा कथित टिप्णी के बाद ख़राब हुआ सीमावर्ती क्षेत्र का माहौल अब शांत हैं ,भंवर सरपंच की गिरफ़्तारी के बाद एक और शख्स को पुलिस ने हिरासत में लिया हैं ,इसी बीच धोरीमन्ना और रामसर में दोनों समुदायों के संघठनो ने ज्ञापन दिए ,

बाड़मेर में ईद के दिन सोसल मिडिया पर हज़रात मुहम्मद साहब के खिलाफ भूणिया सरपंच द्वारा कथित टिपणी के बाद आक्रोश फेल गया था ,बाद में जिला प्रशासन और स्थानीय जन प्रतिनिधियों और मोजिज लोगो की समझाईस से मामला शांत हुआ था ,शनिवार को धोरीमन्ना थाना में विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने पतंजलि पीठ के योगाचार्य रामस्वरूप सिंह आर्य और मोटाराम गुगलिया के मार्ग दर्शन में हिन्दू धर्म के खिलाफ कथित टिपणी करने वाले खाबड़ खान भूणिया के विरुद्ध मुक़दमा दर्ज कराया ,पुलिस ने खाबड़ खान को हिरासत में ले लिया जिसकी पुष्टि स्थानीय पुलिस अधिकारियो द्वारा की गयी ,इधर रविवार को धोरीमन्ना में हिन्दू संगठनों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन दिया तो मुस्लिम संगठनों ने रामसर उप खण्ड पर प्रशासन को ज्ञापन दिया। दोनों समुदाय धार्मिक भावनाओ को आहात करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रहे ,हैं

chandan singh bhati

error: Content is protected !!