राजस्थान सम्पर्क पाॅर्टल पर दर्ज समस्याओं का नहीं होता समाधान

एससी के पूर्व प्रदेषाध्यक्ष बैरवा ने दर्ज कराई थी षिकायत
फ़िरोज़ खान बारां, 13 जुलाई।
baran samacharराजस्थान सम्पर्क पोर्टल षुरू किया हुआ, लेकिन उस पर अब महज खानापूर्ति ही होने लगी है। जिससे आमजन को अब पोर्टल से भी निराषा ही हाथ लगने लगी है। ऐसा ही उदाहरण पिछले माह एससी के पूर्व प्रदेषाध्यक्ष बुद्धिप्रकाष बैरवा द्वारा इस पाॅर्टल पर दर्ज षिकायत के मामले में सामने आया है। बैरवा ने बताया कि उन्होंने 23 मई को सांसद दुश्यन्त सिंह द्वारा दर्ज की गई जनसुनवाई के दौरान एक प्रार्थना-पत्र दिया था। जिसमें फ्लड स्कीम में झालावाड रोड कलमण्डा ग्रेड के पास नाले व पुलिया को चैड़ा करने व पुरानी पुलिया को हटाने की मांग की थी। जो बारां षहर में बाढ़ आने का मुख्य कारण है। तब सांसद ने इसे गम्भीरता से लेते हुए मौके पर ही मौजूद संबंधित अधिकारियों को समस्या का षीघ्र निराकरण करने का आदेष दिया था। इसके बाद यही समस्या बैरवा द्वारा 1 जून को राजस्थान सम्पर्क पर आईडी नम्बर 0616268782697 पर भी दर्ज कराई गई थी। जिसे समाधान हेतु जलसंसाधन विभाग को भेजा गया था। पोर्टल से इस समस्या को 15 दिन में निस्तारण करने का मैसेज भी मोबाइल पर दिया गया। लेकिन इस अवधि के बाद भी कोई समाधान नहीं होने पर बैरवा ने जलसंसाधन अधिकारी एके त्यागी से सम्पर्क किया। जिन्होंने समाधान के बजाए सफाई दी कि फ्लड स्कीम में रेल्वे लाईन के दक्षिण दिषा से बारां में आने वाले नालों को सम्मिलित नहीं किया गया है। त्यागी ने इस संबंध में जिला कलक्टर के निर्देष होने का हवाला देते हुए मौका देखकर समाधान करने का आष्वासन भी दिया। बैरवा ने बताया कि तब से अब तक डेढ़ माह से अधिक का समय गुजर गया, लेकिन आज तक किसी भी अधिकारी ने मौका नहीं देखा और न ही इसे गम्भीरता से लिया। जबकि षहर में बाढ़ का प्रमुख कारण यह कलमंडा नाला भी रहा है। इसके आॅवर फ्लो का पानी सीधे षहर में प्रवेष कर जलप्लावन के हालात पैदा करता आ रहा है। इससे साफ जाहिर होता है कि राजस्थान संपर्क पाॅर्टल से आमजन को राहत की उम्मीद कम और खानापूर्ति अधिक साबित हो रही है।

error: Content is protected !!