मदस विवि में संचालित पाठ्यक्रमों में रिक्त स्थान पर प्रवेश हेतु ऑनलाइन पंजीयन 14 से 21 जुलाई

mds 450अजमेर। महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर परिसर में संचालित स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में रिक्तस्थान पर प्रवेश हेतु आवेदन करने की तिथि दिनांक 14 जुलाई से 21 जुलाई 2016 कर दी गई है। अब अभ्यर्थी गुरूवार दिनांक 14 जुलाई से गुरूवार 21 जुलाई 2016 तक प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन करवा कर ई-मित्र के माध्यम से आवेदन शुल्क जमा करवा सकते हैं।
संयोजक पी.जी.एडमिशन प्रो. प्रवीण माथुर ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु अब तक प्राप्त ऑनलाईन आवेदन पत्रों के अनुसार आवंटित सीटों के बाद शेष रिक्त स्थानों पर प्रवेष हेतु ऑनलाईन आवेदनपत्र भरने की तिथी 14 जुलाई को प्रातः 11 बजे से 21 जुलाई 2016 को सांय 4 बजे तक कर दी गई है।
प्रवेष हेतु काउन्सलिंग सम्बन्धित विभाग में सोमवार 25.07.16 को प्रातः 11 बजे होगी। तद्नुसार अभ्यर्थियों की मैरिट सूची निर्धारित कर उसके मेरिट अनुसार प्रवेश देकर प्रवेश शुल्क जमा करवाने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। अभ्यर्थियों अपने सभी मूलदस्तावेज फीस इत्यादि इंटरव्यू के लिए दि. 25.07.16 को व्यक्तिषः उपस्थित होना होगा।
जिन अभ्यर्थियों का प्रवेश विश्वविद्यालय परिसर में संचालित पाठ्यक्रम में होगा उन अभ्यर्थियों को उनके प्रवेश संबंधी सूचना संबंधित विभाग के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी जाएगी।

प्रो.प्रवीण माथुर
संयोजक
पी.जी. एडमिशन
महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर

error: Content is protected !!