पीले चावल बांट कर आन्दोलन को सफल बनाने का किया आह्वान

बाड़मेर 16 जुलाई
आगौर कुड़ला षिवकर ग्रामों के ग्रामीणो ने भूमि अधिग्रहण के अन्याय के खिलाफ 18 तारीख से आन्दोलन की घोषणा की। इसके लिए अधिक से अधिक लोगों को इस आन्दोलन से जोड़ने के लिए चामुण्डा चौराहा पर पीले चावल बांटकर लोगों को इस आन्दोलन में सहयोग देने की अपील की। प्रवीणसिंह आगोर ने सम्बोधित करके बताया कि आन्दोलन को सफल बनाने के लिए 15 सदस्यों की किसान संघर्ष समिति का गठन कियाक गया है जो इस आन्दोलन को सफल बनाने के लिए प्रयास करेगी। कमेटी में शंभूसिंह सरपंच आगौर, पन्नेसिह षिवकर, देवाराम, छैलाराम मंसूरिया, राणुसिंह आगौर, कमलाराम मंसूरिया, खीमसिंह आगौर, जोगराजसिंह आगौर, जुझारसिंह आगौर, हरखाराम मेघवाल, ओमप्रकाष पुनड़, भूराराम पुनड़, खेतपाल टाईगर, प्रेमवीरसिंह सोलंकी, दातारसिंह आगौर, प्रवीण बृजवाल, कमेटी के सदस्य बनाए गए है किसानों द्वारा आन्दोलन की शुरूआत भूख हड़ताल एवं क्रमीक अनषन से 18 तारीख सोमवार से शुरूआत होगी।
19 तारीख को किसानों द्वारा सदबुद्धि यज्ञ किया जाएगा। 20 तारीख को प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपेगें। 21 तारीख को प्रषासन की नींद उड़ाओ अभियान किसानों द्वारा किया जाएगा। उसके बाद किसानो उग्र आन्दोलन किया जाएगा। इस आन्दोलन के नुकसान की जिम्मेदारी जिला प्रषासन की होगी। इस आन्दोलन ने प्रभावित तीन गांवों के अलावा आसपास के सभी गांव इस आन्दोलन में भागीदारी के लिए संघर्ष समिति द्वारा पीले चावल बांटकर आने की अपील की जाएगी। संघर्ष समिति द्वारा आन्दोलन की सूचना जिला प्रषासन को दे दी गई है।

प्रवीणसिंह आगौर
मो. 9982051999

error: Content is protected !!