शाहबाद थानाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ पौधरोपण कार्यक्रम

राजपुर 21 जुलाई । राजस्थान राष्ट्रीय वन महौत्सव के तहत राजपुर पंचायत कार्यालय परिसर चारागाह भूमि पर मॉडल तालाब के पास शाहबाद पुलिस थानाधिकारी सूर्यनारायण की अध्यक्षता में 101 पौधौ का पौधरोपण किया गया जिसमे महिलाओ ने भी अपनी भागीदारी निभाई और पौधरोपण अभियान को सफल बनाया ।
थानाधिकारी सूर्यनारायण ने सभी पौधरोपण करने वालो को पोधे के बड़े होने तक सार सभाल व् देखरेख करने की शपथ दिलाई सरपंच मंगल सिंह वर्मा ने लोगो को मनुष्य जीवन में वनो के महत्वपूर्ण बिन्दुओ पर प्रकाश डाला सचिव राधाकृष्ण गोचर ने सभी पौधरोपण करने वाले लोगो का आभार व्यक्त किया इस दौरान रोजगार सहायक माखन लाल सहरिया उपसरपंच ओम शिवहरे घनश्याम सेन विपिन मेहता पं.नन्दकिशोर भार्गव हेमराज रैदास वार्डपंच व् शाहबाद पुलिस जवान और ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहें l

error: Content is protected !!