गुना में आयोजित अवार्ड सेरेमनी कार्यक्रम में

इनरव्हील क्लब बारां को नवाजा 12 पुरस्कारों से

baran samacharbaran samachar20 जुलाई। इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष पूर्व श्रीमती उर्मिला जैन भाया ने बताया कि इनरव्हील क्लब अंतराष्ट्र्रीय क्लब है जिसको सुचारू रूप से संचालन की दृष्टि से डिस्ट्रिक्ट में बांट रखा है एवं इसके तहत राजस्थान, गुजरात व मध्यप्रदेश तीनों राज्यों को मिलाकर प्ॅब् क्पेजतपबज.305 बनाया हुआ है। इसके अंतर्गत 53 क्लब सम्मिलित है।

श्रीमती भाया ने बताया कि वर्ष 2015-16 का कार्यकाल उनका था। इस कार्यकाल के दौरान क्लब द्वारा फेलोशिप व सामाजिक सेवा के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके मध्यनजर रखते हुए एसोसिएशन अध्यक्ष 2016-17 प्रभा रघुनंदनजी, 2015-16 की चेयरमेन अनिताजी, 2016-17 की चेयरमेन नीनाजी, सचिव पूनम गोयल ने मिलकर गुना मध्यप्रदेश स्पंदन एसेम्बली में इनरव्हील क्लब बारां को 12 अवार्डो से नवाजा गया। गुना मध्यप्रदेश में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के बारां जिले का नाम छा गया तथा सभी के द्वारा इनरव्हील क्लब बारां द्वारा वर्षभर में जो कार्यक्रम संचालित किए गए उसको लेकर प्रंशसा की।
श्रीमती भाया ने बताया कि इनरव्हील क्लब बारां को बेस्ट प्रेसीडेन्ट उर्मिला भाया, बेस्ट क्लब बारां, हेल्प टू सीनियर सिटीजन, हेप्पी स्कूल, वोकेशनल सर्विस, कम्यूनिटी सर्विस, इंडियन आर्ट एवं कल्चर, एनवायरमेंटल प्रोटेक्शन, एज्यूकेशनल हेल्प, सेव गल्र्स चाइल्ड, 2 नए क्लब इनरव्हील क्लब अंता एवं छबडा, आउट स्टेण्डिंग क्लब, फाइव स्टार आदि अवार्ड प्रदान किए गए।

चार्टर अध्यक्ष ललिता टोंग्या एवं वर्तमान अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सोनी ने बताया कि सभी क्लब मेम्बर्स के समन्वित सहयोग व क्लब की लीडरशिप श्रीमती उर्मिला भाया के नेतृत्व में होने से इनरव्हील क्लब बारां को यह सोभाग्य प्राप्त हुआ है। हम सभी भाग्यशाली है कि बारां की बहूएं राज्य के अलावा अन्य राज्य में भी बारां जिले का नाम रोशन कर रही है।

error: Content is protected !!