सर्वे से वंचित फूटपाथ विक्रेताआंे से आवेदन मांगे

बारां, 22 जुलाई। विभिन्न जिला स्तरीय समितियों में गैर सरकारी सदस्यों के रुप में जिले के गणमान्य नागरिकों का मनोनयन किया गया है।

जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने बताया कि अनुसूचित जाति- जनजाति अत्याचार निवारण हेतु सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति में सांसद दुष्यंत सिंह, मंत्री प्रभूलाल सैनी, विधायक रामपाल मेघवाल व ललित मीणा के अलावा प्रदीप मेरोठा, राजेश सिंघवी, नाथूलाल नागर, प्रमोद मीणा, भारत गोचर, ओम मीणा, यशवन्त मारग, सत्येन्द्र केदाहेड़ी व नन्दकिशोर यादव का मनोनयन किया गया है।

अनुसूचित जनजाति एवं अन्य वन निवासियों के लिए वन अधिकारों को मान्यता हेतु गठित बारां उपखंड स्तरीय समिति में सीमा शर्मा, अशोक व्यास, राजकिशोर शर्मा, अटरू समिति में मानसिंह गुर्जर, नरेन्द्र मीणा, प्रमोद शर्मा, अंता समिति में पवन मोहबिया, बालमुकुन्द मीणा, बजरंग लाल मालव, शाहाबाद समिति में बद्रीप्रसाद जैन, अरविंद शर्मा, राजेन्द्र खत्री, किशनगंज समिति में सोभागमल, सूरजमल गुर्जर, घनश्याम शर्मा का मनोनयन किया गया है।

जनजाति उपयोजना क्षेत्र के तहत जिला क्षेत्रीय अनुसूचित क्षेत्र समिति में दुर्गाशंकर मीणा, मुरारी मीणा व बाबू लाल को मनोनीत किया गया है।

जिला स्तरीय राष्ट्रीय पोषाहार एवं सहायता कार्यक्रम समिति में विधायक रामपाल मेघवाल व ललित मीणा, कृष्णा वर्मा, शिवचरण मीणा, पवन गुप्ता, कृष्णमुरारी मीणा, प्रेमनारायण सोनी, मीना हाड़ा, सुलेखा गोचर, रामशंकर वैष्णव, दुर्गाशंकर नागर, राजेन्द्र तोमर, बृजपाल सिंह सिकरवार, गोविन्द सिंह का मनोनयन किया गया।

जिला खनन निगरानी एवं निर्गमन रोकथाम समिति में अशोक बत्रा एवं जयेश गालव तथा जिला पर्यावरण समिति में सुरेन्द्र गालव व भगवती सोनी का मनोनयन किया गया।

जिले के विभिन्न संरक्षित क्षेत्रों में गायों के स्वेच्छिक विस्थापन बाबत नियोजन एवं क्रियान्वयन समिति में गोविन्द गौशाला, श्रीमद भागवत गौशाला, गणपत लाल अग्रवाल, सतीश नेनीवाल को मनोनीत किया गया।

जिला युवा बोर्ड में कपिल शर्मा, हरीश विजय, हुकुम दत्त भार्गव व दिलीप भार्गव तथा जिला क्रीड़ा परिषद में विधायक रामपाल मेघवाल व ललित मीणा, अंता प्रधान मंजू दाधीच, छबड़ा प्रधान संजू लोधा, कोषाध्यक्ष प्रहलाद सिंह व अरविंद त्यागी, महिला सदस्य कमलेश नागर व लेखा वैष्णव, अनुसूचित जाति प्रतिनिधि नन्दकिशोर यादव, अनुसूचित जनजाति प्रतिनिधि रामपाल मीणा, ओबीसी प्रतिनिधि हरीश सोनी व राजेन्द्र नागर, ओलम्पिक संघ का प्रतिनिधि रितेश उपाध्याय, खेल संघ प्रतिनिधि ओम बाठला, अन्य प्रतिनिधियों में सत्येन्द्र केदाहेड़ी, सत्येन्द्र एडवोकेट, छोटूलाल सुमन, आदित्य भारद्वाज, कपिल शर्मा, निर्मल माथोड़िया, मजीद मलिक कमाण्डो, प्रदीप मेरोठा व अरविन्द त्यागी, खिलाड़ियों में युगबंधु जैन व संजय शर्मा का मनोनयन किया गया।

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद में मंजू दाधीच, संजू लोधा, नितेश शर्मा, रामेश्वर मित्तल, ब्रह्मानंद शर्मा, जगदीश मीणा, सुरेन्द्र गालव, राजेन्द्र शर्मा, नन्दकिशोर यादव, प्रमोद मीणा, रामस्वरूप खींची का मनोनयन किया गया।

जिला यातायात प्रबंधन समिति में नारायण सोन, धनराज चौरसिया, प्रवीण शर्मा, देवेन्द्र शर्मा व प्रेमशंकर मीणा को तथा राज्य में पर्यटन के विकास हेतु जिला स्तरीय समिति में प्रेमनारायण सोनी व माधोलाल सुमन को मनोनीत किया गया।

स्थानीय स्वतंत्रता सैनानियों के नाम पर राजकीय भवन, मार्ग एवं चौराहों, स्कूल भवन, चिकित्सालय आदि सार्वजनिक स्थानों के नामकरण के लिए समिति में विधायक रामपाल मेघवाल, मांगरोल नगरपालिका अध्यक्ष अमित चौपड़ा, रामस्वरूप यादव तथा जिला स्तरीय बंधक श्रमिक सतर्कता समिति में रघुराज सिंह, बद्रीप्रसाद मेघवाल, भगवान गोयल, श्याम वैष्णव तथा अजित बैरवा का मनोनयन किया गया।


विद्यालयों को भूमि आवंटित

बारां, 22 जुलाई। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने छबड़ा के निपानिया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भवन एवं छीपाबड़ौद के बरावद राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान हेतु भूमि आवंटन के आदेश जारी किए हैं। संबंधित संस्था प्रधानों की मांग, तहसीलदारों की प्रस्तावना एवं उपखंड अधिकारियों की अनुशंषा पर यह आदेश जारी किए गए।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!