प्रदेष के हैंडपंपों और टयूबवैलों की जाएगी जिओ टैगिंग

विभाग के नवाचार से हर हैंडपंप और ट्यूबवैल की हो सकेगी आॅल नाइन माॅनिटरिंग।
jaipur news जयपुर, 03 अगस्त। जलदाय विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी हैंडपंप और ट्यूबवैलों की जल्द ही जिओ टैगिंग की जाएगी। जलदाय मंत्री श्रीमती किरण माहेष्वरी ने कहा कि प्रदेष में मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत हुए कामों के बाद भूजल स्तर में वृद्धि हो रही है। ऐसे में जिओ टैगिंग कराने से प्रदेष भर में लगे हैंडपंप और ट्यूबवैलों की आॅनलाइन माॅनिटरिंग की जा सकेगी।
जलदाय मंत्री ने बताया कि प्रदेष में मानसून की मेहरबानी रही है। ऐसे में जिओ टैगिंग के जरिए न केवल प्रदेष भर के हैंडपंप और ट्यूबवैलों का भूजल स्तर का पता लगाया जा सकेगा, साथ ही रख-रखाव के प्रति भी पारदर्षिता बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि इनकी पर्याप्त माॅनिटरिंग होने से आमजन को भी राहत मिलेगी और पेयजल की व्यवस्था में भी सुधार होगा।
श्रीमती माहेष्वरी ने बताया कि जिओ टैगिंग का कार्य विभाग के सहायक अभियंता और कनिष्ठ अभियंता संपादित करेंगे। इसके लिए अभियंताओं को संभागवार प्रषिक्षण दिया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेष में लगभग साढ़े तीन लाख से ज्यादा हैंडपंप और करीब 80 हजार टयूबवैल हैं।

error: Content is protected !!