बकनपुरा ग्राम पंचायत की जोगा कॉलोनी के 35-40 बच्चे बारिश के मौसम शिक्षा से वंचित रहते है

बारां 12 अगस्त । बकनपुरा ग्राम पंचायत की जोगा कॉलोनी के 35-40 बच्चे बारिश के मौसम शिक्षा से वंचित रहते है ।ग्रामवासी गणेश, सुशीला, घिसया ने बताया की जोगा कॉलोनी के सहरिया व् बंजारा समुदाय के करीब 25-30 बच्चे बारिश के मौसम स्कूल नहीँ आ रहे है । लोगो ने बताया की यह बस्ती नदी के उस पार है । और नदी पर बना एनीकट भी टूट जाने के कारण बच्चे नहीँ आ पा रहे है । इस बस्ती के बच्चों को हमेशा नदी में होकर ही आना पड़ता है । क्योंकि इस पर पुलिया तो बनी नहीँ है । और जो एनीकट बना है, वह भी टूट चूका है । बस्ती के लोगो ने बताया सर्दी व् बारिश में नदी में पानी रहता है । उसके बाद भी बच्चों को स्कूल के लिए नदी को पार करके आना पड़ता है । और बारिश में तो उनका आना मुश्किल हो जाता है । स्कूल अध्यापक भीमराज मेहता का कहना है कि बारिश के मौसम में तो इन बच्चों का स्कूल आना मुश्किल है, जब नदी में पानी कम हो जाता है तो यह एनीकट के ऊपर होकर आ जाते है । मगर जब से एनीकट टुटा है । उसके बाद तो बिलकुल आना बन्द है । यही नहीँ इस बस्ती 10 -12 बच्चे ऐसे है भी जो निजी विद्यालय में जाते है, उनका भी स्कूल जाना मुश्किल हो रहा है ।

फ़िरोज़ खान बारां राजस्थान

error: Content is protected !!