सिन्ध स्मृति दिवस पर➡ महामण्डलेश्वर का शान्दार अभिनंन्दन

IMG-20160815-WA0028IMG-20160815-WA0029“सिन्ध स्मृति दिवस” पर, झूलेलाल भवन में सिन्धी समाज की समस्त पंचायताें एंव युवा संगठनाें द्वारा श्री पिठाधीश्वेर महामंडलेशवर स्वामी हंसराज जी महाराज का शान्दार अभिनन्दन किया गया । इस अवसर पर शान्तानंन्द उदासी आऋम,पुष्कर के महन्त श्री हनुमानराम एंव संत श्री संत कुमार जी का भी सम्म्ान किया गया ।
सवॅपृथम आये हुए संन्ताे एव अतिथियाें नें भगवान झूलेलाल,संत हिरदाराम के चित्र पर मालाअपॅण कर दीप पृव्जलित कर कायॅकृम की शुरूआत की । तत्पश्चात ईश्वन्दना के बाद समिति अध्यक्ष पृताप राय चुघ नें स्वागत भाषण में अतिथियाें का स्वागत सत्कार किया । समाज सेवी पृभुदास पाहूजा नें संताें की तपस्या पर पृकाश डाला आैर महामण्डलेश्वर
की पदवी काे सिन्धी समाज का गाैरव बताया ।
इसके बाद सन्ताें काे समान करते समाज पृमुखाें नें शाल आेडा, पगड़ी पहना कर, माल्यापॅण कर मोमेंटो दे कर सम्मान किया ।
इसी समय संत हंसराज जी का सम्मान पत्र समीति के महामन्त्री सुनील खतृी में पढकर सुनाया आैर उन्हें भेंट किया गया ।
इस अवसर पर सिन्धु सभा द्वारा लगाये गये आठ बाल संस्कार शिविर में तैयार बालकाें नें अपनी सांस्कृतिक पृस्तुतिया दीं ।
ईस अवसर पर सभा के अध्यक्ष नांनक राम कस्तुरी व सुरेश कटारिया नें चयनित विध्य्ाथिॅयाें व अध्यापिकांआें काे अतिंथियाें द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित करवाया ।
अतंमें महामडलेशेवर हंसराज महाराज नें सिन्ध स्मृति दिवस काे पीड़ा दिवस कहते हुए सिन्ध की मुसीबत काे याद किया ।आैर सिन्ध काे पुनःपृाप्त करनें के लिए सिन्धीयाे काे पुरूषाथीॅ का पाठ पढ़ाया ।
साथ ही सिन्धी संस्कृति आैर सभ्यता काे जीवित रखने के लिए सिन्ध महापंचायत गठन करनें के लिए उदयपुर की पंचायताें काे आगे आनें के लिए कहा ।
समिति-सभा के पृवक्ता हरीश चावला नें बताया कि ईस अवसर पर सभी पंचायताे, युवा संगठनाें में मुरली राजानी,हरीश राजानी, वासुदेव राजानी, खानचन्द मंगवानी, माेहन साधवानी, भगवान छाबड़ा, विजय आहुजा, जितेन्दृ तलरेजा,राजेश चुघ,आदि माैजूद थे ।
हरीश चावला, पृवक्ता
94142-63888.

error: Content is protected !!