दलितो के महापड़ाव मे टेन्ट पड़ा छोटा

1bab64a2-c3b4-4ab4-acdc-827e703380abएक हजार से अधिक लोगो ने सिरकत की ! महापड़ाव मे बड़ी संख्या मे दलित वर्ग के जनप्रतिनिधी एंव पूर्व रह चुके अधिकारी व पंच,सरपंच व अन्य प्रतिनिधी सामिल हुए! महापड़ाव मे संयोजक उदाराम मेघवाल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे दो दर्जन दर्ज अपराधिक प्रकरणो पर विस्तार से प्रकाश डाला और उपस्थित जन समुदाय से अपील की कि आपकी उपस्थिति गरीबो को न्याय दिलायेगी! मेघवाल ने साफाधारी ग्रामीणो को धन्यवाद दिया आज संकट की घड़ी मे आप लोगो ने उपस्थिति दर्ज करवा कर यह साबित कर दिया कि अनपढ गामीण लोगो गंवार न होकर अपने समाज पर होने वाले जुर्मो के प्रति सजग एव सगठित होकर संघर्ष के लिए तैयार है!सभा को जिला प्रमुख प्रियंका मेघवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि हम समाज के साथ है और संघर्ष मे पूरी तरह साथ है !सभा को सोनाराम टॉक ने कहा कि समाज के जीते हुए वोट से बने हमारे प्रतिनिधि कहॉ गये विशेष रूप से विधायक कागा के प्रति नाराजगी व्यक्त की!मेघवाल परिषद के अधयक्ष मुलाराम मेघवाल ने कहा कि समाज के साथ एकजूटता से खड़े है पीड़ितो को न्याय दिलाने मे ज्यादा तादाद मे आवे!भील समाज अध्यक्ष भूराराम भील ने कहा की बाबासाहब के बताऐ रास्ते पर चलो और संगठित होकर लड़ाई लड़े! जिला परिषद सदस्य किसनलाल भील ने कहा कि दलित अत्याचार के मुद्धो मे कानूनी रूप से रिपोर्ट लिखते वक्त हमे सावधानी रखनी होगी ताकि बाद मे हमारा पक्ष कमजोर नही हो!मोतीराम मैनसा ने बाबासाहब के विचारो पर चलने सहित सँघर्ष करने पर बल दिया !डैल्टा के पिता महेन्द्राराम मेघवाल समाज को संबोधित करते भावुक हुए और डैल्टा प्रकरण मे विशेष रूप से अपने समाज के जन प्रतिनिधि तरूणराय कागा द्वारा मेरे घरपर कई बार आकर मुझे भरोसा दिलाया कि मैरे साथ चलो मे तुम्हे साबीआई जॉच करवा कर न्याय दिलाउंगा और मै भरोसा करके उनके साथ गया और बाद मे कागा के रोल और ऩीयत पर सवाल करते हुए कहा की उसने जो नीचता की वह और किसी के साथ नही करे इस प्रकार उसने एक अन्य भाजपा पदाधिकारी पर भी डैल्टा प्रकरण मे धोखा देने का आरोप लगाया !सेखाराम ख्याला ने कहा कि हम दलितो पर जुर्म के खिलाफ कंधे से कंधा मिलाकर लड़ेगे !पूर्व सरपंच फूलचंद,हराखाराम मेघवाल जोगराजसिह बोद्ध ने संबोधित किया!
भारी संख्या मे विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस प्रशासन व शासन के खिलाफ नारेबाजी की तथा कुछ समय के लिए लोग कलेक्टर कार्यालय के आगे पहुचे तो वहा नजारा देखने लायक था। बाद मे एक प्रतिनिधि मंडल प्रमुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन लेकर जिला कलेक्टर को सोपा !और जिला कलेक्टर को मिले प्रतिनिधी मंडल मे उदाराम मेघवाल,लक्षमण बडेरा,आदूराम मेघवाल ,सवाईराम मेघवाल,भूराराम भील, किसनलाल भील, सोनाराम टॉक,सेखाराम ख्याला,मुलाराम पूनड़,मुलाराम मेघवाल व छगन मेघवाल सामिल रहे!जिला कलेक्टर से वार्ता मे सभी प्रकरणो पर एक एक कर चर्चा की और कहा कि सनाऊ वाला केस सुपारी का है और मुख्य मुलजीम बाहर खुले मे घूम रहे है !इस कारण मुलजीम गवाहों को धमकी यो दे रहे हैं।प्रशासन ने उन दलितो के काश्त कब्जे वाली भूमि पर सरकारी सम्पति का बोर्ड का लगा कर भैद भाव किया है जबकि यह कब्जा जिला कलेक्टर,आर. ए.ए.कोर्ट व राजस्व मंडल अजमेर मे मेघवालो का कब्जा को प्रमाणित मानकर सामने वाले पक्ष की हर अपील को निरस्त किया है!आज तहसीलदार चोहटन ने गलत कार्यवाही मुलजीमो को परोक्ष रूप से सहयोग करने का कार्य किया है! धनाऊ प्रकरण का मुख्य मुलजीम आज भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पुलिस उसे बचाने मे लगी है और धनाऊ प्रकरण मे छः वाहन हमारे सामने सीज किये है उन वाहनो के 18दिन थाने मे रखने के बाद बिना कोई कागजो मे दर्शाए छोड़ दिया और प्रतिनिधी मंडल ने कहा कि बलात्कार पीड़िता को अब गावो जाकर मजदूरी करना मुसकील हो गया है तथा उसको व उसके परिवार को खतरा पैदा हो गया है पीड़िता के साथ हुए जघन्य अपराध को मध्य नजर रखते हुए उन्हे निशुल्क भूखंड देकर बसाया जाय!तथा अन्य मामलों मे तत्काल नामजद मल्जिमो को गिरफ्तार किया जाय।जिला कलक्टर ने गम्भीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक से चर्चा करके न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया।महापड़ाव मे एक हजार से अधीक लोगों ने भाग लिया और जबतब न्याय नहीं मिलेगा तब तक महापड़ाव जारी रहेगा।

Teja Ram Huda
Jay Shree Computer, Shop No. 07
Panchyat Samiti, Barmer
Mob. 8952007006

error: Content is protected !!