बचेगी बेटियां तो सिन्धु-साक्षी बनेंगी बेटियां: जिला कलेक्टर
जिला प्रभारी सचिव नीलकमल दरबारी व जिला कलेक्टर वेद प्रकाश द्वारा शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री राजश्री योजना के बैनर का विमोचन किया गया। प्रभारी सचिव ने योजना की तारीफ कर इसके अधिकाधिक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए। जिला कलेक्टर वेद प्रकाश ने कहा कि बेटियाँ बचेंगी तो ही दीपा कर्मकार, पी.वी. सिन्धु व साक्षी की तरह देश को गौरवान्वित करेंगी। इसलिए बेटियों को बचाने और उन्हें आगे बढाने के लिए राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री राजश्री योजना जैसे प्रयासों से जन-जन को जोड़ना होगा। उन्होंने संस्थागत प्रसव को प्रोत्साहित करने में भी योजना को अत्यंत कारगर बताया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर, सीईओ जिला परिषद् बी.एल. मेहरड़ा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी, जिला सूचना एवं जन संपर्क अधिकारी हरिशंकर आचार्य, जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
कुल 50,000 रूपए मिलेंगे प्रोत्साहन स्वरुप
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि इस योजना के तहत बालिका के जन्म लेने से लेकर उसकी 12वीं तक की शिक्षा पूरी होने पर सरकार उसके परिजनों को विभिन्न चरणों में 50,000 रुपये तक प्रोत्साहन स्वरुप देगी। योजना के अन्तर्गत दिये जाने वाले परिलाभ की प्रथम किश्त 2,500 रुपये राजकीय व अधिस्वीकृत निजी चिकित्सालय में बालिका के जीवित जन्म पर, द्वितीय किश्त 2500 रुपये एक वर्ष की आयु पूर्ण करने व पूर्ण टीकाकरण होने की शर्त पर देय है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओजस सॉफ्टवेयर के माध्यम से 2,500-2,500 रूपए की प्रथम दो किश्तों का भुगतान ऑनलाइन सीधे माँ के खाते में जमा करवाने की शुरुआत भी हो चुकी है। तृतीय किश्त 4000 रुपये राजकीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में प्रवेश पर, चतुर्थ किश्त 5000 रुपये राजकीय विद्यालय में छठी कक्षा में प्रवेश पर, पॉचवी किश्त 11000 रुपये राजकीय विद्यालय में दसवीं कक्षा में प्रवेश पर एवं छटीं किश्त 25000 रुपये राजकीय विद्यालय में 12वी. कक्षा उत्तीर्ण करने पर देय है।
समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों व पंचायतों पर लगेंगे बैनर
जिला आई.ई.सी. समन्वयक मालकोश आचार्य ने बताया कि योजना के बैनर व पोस्टर जिले के समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों, पंचायतों व प्रमुख स्थानों पर लगाकर आम जन को योजना की जानकारी पहुंचाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
बीकानेर