( फ़िरोज़ खान )बारां 22 अगस्त ।छीपाबडौद के समीप दीगोद खालसा मे ल्हासी बांध के गेट बंन्द करने से उतरे पानी मे एक लाश नदी के मुहाने पर मिली हे। गोरतलब है, कि आसिफ पुत्र रईस अहमद जाति मुसलमान दो दिन पूर्व डेम मे नहाने के दोरान डूब गया था । जिसकी लाश किनारे पर मिली हे । विघायक प्रतासिह सिघवी ने अधिकारियों को शीघ्र उक्त मामले की व्यवस्था करने के निर्देश दिये मोके पर एसडीएम हीरालाल वर्मा, नायब तहसीलदार बरकतउल्ला खां, सरपंच गजेंद्र जेन, वार्ड पंच युसूफ भाई समेत थानेदार बृजप्रकाश नामा जाप्ते के साथ मोजूद थे । लाश को ट्यूब के सहारे निकाला गया हे । वही छीपाबडौद चिकित्सालय मे सेकडो आदमी जमा हो गए। शव का पोस्टमार्टम होगा । जिला कलेक्टर डा एसपी सिह भी मोके पर पहुचे ओर ल्हासी डेम का जायजा लिया |
