विधायक आपके द्वार में दिए समस्याओं के समाधान के निर्देश

IMG-20160830-WA0144(फ़िरोज़ खान)बारां 30 अगस्त । किशनगंज विधायक श्री ललित मीणा द्वारा आयोजित कार्यक्रम विधायक आप के द्वार में ग्राम धुँआ, पुराना फरेदुआ, फरेदुआ,पाजनटोरी, भोयल,गुजर्रा, डूडावर, गाजन, हनोतिया,पुरसोत्तमपुर,छिपोल, सहरोल तलहटी,बटवानी में जाकर चौपले की चौपाल में मिली पानी ,बिजली,रोड,पेंशन, राशनकार्ड विद्यालय स्टाफ समन्धी समस्या सुनी समस्याओं के समाधान हेतु समन्धित अधिकारयों को दिशा निर्देश दिए विधायक के द्वारा नरेगा में ग्रामवासियो के रुका हुआ भुगतान को दिलाने के शीघ्र ही निर्देश दिए विधायक द्वारा बसेली में भूमिया बाबा के स्थान पर एक हेडपप्प ,सेमली तलहटी में कुआं निमार्ण हेतु 5 लाख रूपये,रामपुर तलहटी में पेयजल टंकी,पाइप लाइन,बोर मोटर हेतु 10 लाख रूपये,रामपुर जाटव बस्ती में विश्राम घर के लिये 3.35 लाख रूपये ,अमरोद में काली माता के मंदिर पर हेडपप्प तथा खरंजा हेतु 2 लाख रूपये ,पाजनटोरी में सामुदायिक भवन हेतु 3.35 लाख रूपये, डूडावर में 2 लाख रूपये विश्राम घर, गाजन में पानी की टंकी ,पाइप लाइन हेतु 2 लाख रुपये कुल मिलाकर 27.70 लाख रूपये की घोषणा की तथा चौपाल में आई रोड़ो की समस्या को देखते हुए रोड़ो के प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए राशन कार्डों में आ रही गेहू, केरोसिन आदि की समस्या देखते हुए अधिकारयों को पोज मशीनों में आ रही समस्या को सही करने के बात कही मोके पर ही समस्यओं का निधान करने का प्रयाश किया साथ में रहे भाजपा कार्यकर्ता सुल्तान जी, ओमजी,नन्दकिशोर जी बंसल, क़स्बाथाना ,मानसिंह जी पाजनटोरी ,हरिओम परिहार देवरी , हरिओम सोनी शाहाबाद, अशोक जीभोयल, राजकुमार जी पाजनटोरी,गाजन अतरसिंह , अवदेश जी क़स्बाथाना बलराम गोस्वामी देवरी, मुकेश भील ,नरेंद्र मझारी, आनंद जी गोयल शाहबाद एवंभाजपा कार्यकर्ता,ग्रामवासी तथा अधिकारीगण मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!