बैंक खातों से फ़र्जी तरीके से पैसा निकालने का मामला

z(फ़िरोज़ खान)बारां 27 अगस्त । शाहाबाद ब्लॉक में बैंक खातों से फ़र्जी तरीके से पैसा निकालने का मामला सामने आया है । मामोनी निवासी मांगीलाल पुत्र चिंटुराम जाटव ने बताया की मेरी पत्नी धनमंती का शाहाबाद एस बीबीजे बैंक में खाता हे । जिसका खाता संख्या 61295346152 है । इसमें 2100 रुपए 7.04.16 को जमा किये थे । यह पैसा इसको अस्पताल से मिला था । करीब एक वर्ष पुर्व मेरी पत्नी ने लड़की को जन्म दिया था । जिसका पैसा मिला था । में अभी कुछ समय पहले बैंक में पैसा निकालने के लिए गया था, जब पर्ची भरकर दी और मेरा खाता खोला तो खाते से 13.4.2016 को ही किसी ने निकाल लिया । जब इस सम्बंध में बैंक मैनजर से बात की तो बताया कि ए टीएम के द्वारा पैसा निकल चुका है । जबकि मांगीलाल का कहना है कि मेरे व् मेरी पत्नी के पास ए टीम ही नहीँ है । तो पैसा किसने निकाला । ऐसे कई मामले है जिनके खातों से पैसा निकाल लिया गया । करीब एक माह से कई अधिकारियो व् नेताओं के यहाँ चक्कर लगाने के बाद भी अभी तक इसको न्याय नही मिला है । दिनभर मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पेट भरता है । इसी तरह ऐसे कई मामले है जिनके पैसे खाते से किसी अन्य व्यक्ति द्वारा निकाल लिए गए । इसने बताया कि आजकल बैंक के जो बीसी होते है वह लोग इस तरह के फर्जी काम कर रहे हे ।

error: Content is protected !!