आपसी सहयोग ही ग्राम विकास का आधार है – कलक्टर

Ratri_choupal3_2(फ़िरोज़ खान)बारां, 31 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ एसपी सिंह ने कहा कि गांवों के विकास हेतु आपसी सहयोग की भावना का होना अति आवश्यक है। एक दूसरे के सहयोग एवं तालमेल के बगैर सरकार योजनाओं का पूरा लाभ ले पाना मुश्किल है। छबड़ा के भुआखेड़ी अटल सेवा केन्द्र पर मंगलवार को रात्रि चौपाल में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए उन्होने यह बात कही।

जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित निस्तारण हेतु मौका पर ही अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्रामीणों ने आमरास्ते पर अतिक्रमण, पेंशन, आंगनबाड़ी भवन का पट्टा दिलाने, आवास उपलब्ध करवाने, क्षतिग्रस्त पुलिया निर्माण, चरागाह से अतिक्रमण हटाने, भूमि सीमांकन करवाने जैसे कई प्रकरण प्रस्तुत किए। जिला कलक्टर ने उनका उचित समाधान करने के निर्देश दिए। अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त मकान एवं नष्ट हुई फसलों का सर्वे कर उचित सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर ने पंचायत को ओडीएफ करने हेतु प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने की अपील करते हुए दी जा रही सरकारी सहायता के बारे में जानकारी दी। उन्होने स्वास्थ्य के लिए शौचालय के महत्व को रेखांकित करते हुए ग्रामीणों से स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ने एवं इसके उद्देश्य को प्राप्त करने का आह्वान किया। उन्होने आधार एवं भामाशाह कार्ड जल्द बनवाने की अपील भी की। चौपाल में उपखंड अधिकारी नेकराम सहित पुलिस उपअधीक्षक, विकास अधिकारी, अन्य ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

पोषाहार हेतु तिमाही में 920 मिट्रिक टन अनाज आवंटित

बारां, 31 अगस्त। मिड-डे मिल कार्यक्रम के तहत जिले में जुलाई से सितम्बर तक तिमाही में कक्षा 1 से 5 व 6 से 8 तक के विद्यार्थियों हेतु 920 मिट्रिक टन अनाज आवंटित किया गया है। जिला रसद अधिकारी शंकर लाल ने बताया कि इसमें 617 टन गेहूं व 303 टन चावल है।

जिले के सातों ब्लॉक को आवश्यकतानुसार उप आवंटन कर थोक विक्रेता सप्लायर को 25 सितम्बर तक उठाव करने के निर्देश दिए गए हैं। ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे विद्यालयों की सूची अनुसार खाद्यान्न की मांग थोक विक्रेता को उपलब्ध करवाएं। थोक विक्रेता प्रत्येक विद्यालय में समय पर आवश्यक खाद्यान्न पहुंचाने की व्यवस्था करेगा। थोक विक्रेता को यह सुनिश्चित करना होगा कि किसी विद्यालय में खाद्यान्न की कमी नहीं होने पाए।

ग्राम पंचायत व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन हेतु भूमि आवंटित

बारां, 31 अगस्त। जिला कलक्टर डॉ. एस.पी. सिंह ने ग्राम पंचायत भवन के लिए भूमि आरक्षित व एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन निर्माण हेतुु भूमि आवंटित करने के आदेष जारी किए है।

जिला कलक्टर ने पंचायत भवन हेतु ग्राम पंचायत थामली हेतु 0.10 हैक्टेयर भूमि आरक्षित करने एवं राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बटावदा हेतु 0.32 हैक्टेयर भूमि निःषुल्क आवंटित करने के आदेष जारी किए हैं।

सामाजिक अंकेक्षण के प्रथम छः माही के द्वितीय चरण की ग्राम सभाऐं आज

बारां, 31 अगस्त। महात्मा गांधी नरेगा एवं इंदिरा आवास योजना में करवाये गये कार्यो के सामाजिक अंकेक्षण हेतु गुरूवार को जिले की 59 ग्राम पंचायतों में द्वितीय चरण की ग्राम सभाओं का आयोजन किया जावेगा। मुख्य कार्यकारी अधिकारी भगवती प्रसाद कलाल ने बताया कि महात्मा गांधी नरेगा एवं इंदिरा आवास योजना के तहत 01 अक्टूबर, 2015 से 31 मार्च, 2016 तक के पूर्ण, अपूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभाऐं सम्पन्न करवायी जावेगी।

जिलें की पंचायत समिति अन्ता की 10 ग्राम पंचायतों, बारां की 7 ग्राम पंचायतों, अटरू की 9 ग्राम पंचायतों, छबडा की 8 ग्राम पंचायतों, छीपाबडौद की 8 ग्राम पंचायतों, किशनगंज की 9 ग्राम पंचायतों एवं शाहबाद की 8 ग्राम पंचायतों में द्वितीय चरण की ग्राम सभाओं का आयोजन करवाया जावेगा।

इन ग्राम पंचायतों में होगी ग्राम सभा

पंचायत समिति बारां की फतेहपुर, सम्बलपुर, तिसाया, मियाडा, कोयला, लिसाडिया एवं सीमली। पंचायत समिति अन्ता की जयनगर, बडवा, बमूलिया कलां, बडगावं, पाटोन्दा, उदपुरिया, तिसाया, सीसवाली, बालदडा एवं शाहपुरा। पंचायत समिति अटरू की कवाई, गोरधनपुरा, मुसई गुजरान, कुण्डी, मोठपुर, केरवालिया, हाथीदिलोद, ननावता एवं खरखडा रामलोथान। पंचायत समिति छबडा की कडैयावन, निपानिया, बाहरी, कडैयानोहर, मूण्डक्या, घाटाखेडी, कडैयाहाट एवं गोडियामेहर। पंचायत समिति छीपाबडौद की दिगोद जागीर, हरनावदा शाहजी, कुम्भाखेडी, कचनारियां कलां, बंजारी, सेतकोलू, दिगोद खालसा एवं छीपाबडौद। पंचायत समिति किशनगंज की सकरावदा, बजरंगगढ, छत्रगंज, ख्यावदा, जलवाडा, बादीपुरा, पचलावडा, नाहरगढ़ एवं सिमलोद। पंचायत समिति शाहबाद की खटका, गणेशपुरा, महोदरा, ढिकवानी, राजपुर, बैंहटा, खाण्डासहरोल एवं बिची में ग्राम सभाऐं सम्पन्न करवायी जावेगी।

error: Content is protected !!