भाजपाराज में एससी जाति वर्ग के लोगों की हो रही है दुर्दषा

जिला कार्यकारणी में एससी समाज को उचित प्रतिनिधित्व दिए जाने पर किया सम्मान

01-4(फ़िरोज़ खान)बारां 04 सितम्बर। अनुसूचित जाति विभाग जिला बारां की बैठक कांग्रेस के श्रीजी चैक स्थित कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया के मुख्य आतिथ्य तथा अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी एवं पूर्व जिला प्रमुख बूंदी राकेश बोयत, पानाचंद मेघवाल जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
>
> एससी विभाग जिलाध्यक्ष सत्यनारायण भूमल्या ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कांग्रेस के श्रीजी चैक स्थित जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में कांग्रेस की नवघोषित जिला कार्यकारणी में अनुसूचित जाति के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व प्रदान करने पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी गुरूदास कामत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, बारां जिला प्रभारी एवं प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक बैरवा, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल का आभार व्यक्त किया। बैठक में उपस्थित अतिथियों द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के नवनियुक्त पदाधिकारियों का माल्यार्पण एवं साफाबंदी कर मुंह मीठा करवाते हुए स्वागत सम्मान किया गया।

भूमल्या ने बताया कि प्रदेश उपाध्यक्ष प्रमोद जैन भाया, जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल, संभाग प्रभारी राकेश बोयत तथा प्रदेश नेतृत्व से समय-समय पर प्राप्त होने वाले निर्देशों की अनुपालना करते हुए पार्टी हित में कार्य किया जाएगा। भाया ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा एससी वर्ग के उत्थान के लिए रही है परंतु पिछले तीन सालों में राजस्थान की सामंतशाही सरकार द्वारा उन समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं को बंद कर दिया गया है जिससे कि एससी वर्ग का भला हो रहा था।

बैठक में प्रत्येक ब्लाॅक पर अनुसूचित जाति वर्ग के सम्मेलन आयोजित किए जाकर इस वर्ग से जुडे लोगों की समस्याओं के निराकरण को लेकर सरकार व प्रशासन से समाधान के लिए प्रयास किए जायेंगे। इस हेतु ब्लाॅकवार तिथियां निर्धारित किए जाने का निर्णय लिया गया।

यह रहे बैठक में उपस्थित-बैठक में पूर्व सभापति कैलाश पारस, राजेन्द्र भूमल्या, ब्लाॅक अध्यक्ष रामगोपाल बैरवा, रामस्वरूप बैरवा, हेमराज मेघवाल, विनोद मेहरा, भगवान बैरवा, रामगोपाल मेघवाल, बालमुकन्द बैरवा, बद्रीलाल बैरवा, नगर अध्यक्ष हरिराम ऐरवाल, मोहनलाल कामड, प्रभूलाल बैरवा पूर्व सरपंच, जगन्नाथ पंकज, राधेश्याम सोन, नवीन सोन, सावित्री शाक्यवाल, जगदीश बैरवा, मोहनलाल बैरवा, राकेश ऐरवाल, रमेशचंद बैरवा, लालचंद तेजी, सूरज मेघवाल, राजेन्द्र मेघवाल, हेमराज बैरवा, भीमशंकर रेगर, रामप्रसाद बैरवा, हेमराज ऐरवाल, सत्यनारायण बैरवा, मधुसुदन नायक, बनवारी मेघवाल, हेमराज बैरवा सहित सैकडों व्यक्ति उपस्थित रहें।

error: Content is protected !!