बाड़मेर पुलिस ने अवैध शरण बरामद की

अवैध व बिना परमिट की देषी शराब बरामद
badmer newsपुलिस थाना सिवाना:- बाड़मेर जिला पुलिस द्वारा शराब माफियो के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान शुक्रवार को सिवाना में अवैध शराब बरामद की ,पुलिस कप्तान गगनदीप सिंगला ने बताया भंवरसिंह सउनि. मय पुलिस पार्टी द्वारा महिलावास में मुलजिम रमेष पुत्र अचलाराम जाति मेधवाल निवासी मवडी के कब्जा से 46 पव्वे अवैध देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 138 दिनांक 8.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
पुलिस थाना समदड़ी:- श्री भंवरसिंह उनि. थानाधिकारी मय पुलिस पार्टी द्वारा अडियारी भाखरी में मुलजिम जीताराम पुत्र धन्नाराम जाति मेगवाल निवासी समदड़ी के कब्जा से 48 पव्वे अवैध घूमर देषी शराब के बरामद कर प्रकरण संख्या 127 दिनांक 8.9.16 धारा 19/54 आबकारी अधिनियम में दर्ज करने में सफलता प्राप्त की गई।
विभिन्न योजनाओ का आर्थिक प्रलोभन का झांसा देकर रूपये हड़पने के प्रकरण दर्ज
बाड़मेर पुलिस थाना चैहटन:- प्रार्थी श्री मोटाराम पुत्र दानाराम जाति जाट निवासी बीजराड़, श्री प्रहलादराम पुत्र अर्जुनराम जाति जाट निवासी जैसार व श्री मोहनलाल पुत्र मेघाराम जाति विष्नोई निवासी विष्णु नगर चैहटन द्वारा पुलिस थाना चैहटन में अलग-अलग रिपोर्ट पेष कर प्रकरण दर्ज करवाया कि मुलजिम रविन्द्रसिंह चैधरी पुत्र रणधीरसिंह जाति जाट निवासी नई बस्ती बिजनोर उत्तराखण्ड वगैरा 10 द्वारा प्रार्थियो को विभिन्न योजनाओ में आर्थिक प्रलोभन देकर रूपय, जमीन व आवास उपलब्ध करवाने का झांसा देकर रूपये हड़प कर धोखा करना वगैरा पर पुलिस थाना चैहटन पर क्रमषः मुकदमा नम्बर 195,196,197 दिनांक 8.9.16 धारा 420,467,468,471,120 बी भादस व 3,4,5 चिट फण्ड अधिनियम मे दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान श्री ओमप्रकाष उ.नि.थानाधिकारी चैहटन द्वारा किया जा रहा है।

बाड़मेर शराब दुखान्तिका के मामले में 3 और आरोपी प्रोडक्षन वारंण्ट पर गिरफतार
बाड़मेर माह अप्रेल 2016 में पुलिस थाना गडरारोड़ व पुलिस थाना बाड़मेर ग्रामीण के क्षेत्र मे हुई शराब दुखान्तिका के मामले में अनुसंधानकर्ता श्री ओमप्रकाष उज्ज्वल वृताधिकारी बाड़मेर द्वारा बाड़मेर न्यायालय से प्रोडक्षन वारण्ट प्राप्त कर जिला काराग्रह जैसलमेर से मुलजिम 1.नवीन शर्मा पुत्र नारायणदत जाति ब्राहम्ण निवासी कृष्णा विहार, रजतपथ मानसरोवर जयपुर 2.रोषनसिंह पुत्र वेणसिंह जाति राजपुत निवासी बईया पुलिस थाना झिन्झिनियाली जिला जैसलमेर 3.मोहनसिंह पुत्र रिड़मलसिंह जाति राजपुत निवासी तेजरावा पुलिस थाना झिन्झिनियाली जिला जैसलमेर को मुकदमा नम्बर 19 दिनांक 7.4.16 धारा 304,328,120 बी भादसं. व 14/57, 19/54, 54 बी, डी व 56 आबकारी अधिनियम पुलिस थाना गडरारोड़ में गिरफतार किया जाकर सम्बधित अदालत में पेष कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर प्रकरण में गहन पुछताछ की जा रही है।
chandan singh bhati

error: Content is protected !!