बीकानेर। अंतरराष्ट्रीय लॉयन्स क्लन मल्टीविजन बीकानेर का सत्र 2016-17 की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह 11 सितम्बर को प्रात: 11 बजे रिद्धि सिद्धि भवन इण्डस्ट्री एरिया के सभागार में आयोजित किया जायेगा। क्लब के अध्यक्ष लॉयन शशांक सक्सेना ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायिका सुश्री सिद्धि कुमारी होंगी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता (की नोट स्पीकर) क्लब के पूर्व प्रांतपाल लॉयन प्रो. सुमेरचंद जैन होंगे एवं नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ लॉयन्स क्लब श्रीडूंगरगढ़ के लॉयन महावीर माली एम.जे.एफ दिलवायेंगे। इस अवसर पर नव निर्वाचित अध्यक्ष लॉयन राजेन्द्र सिंह राजपुरोहित अध्यक्ष पद की लॉयन टी.जी. भटनागर सचिव पद की और लॉयन श्रीमती अरूणा जांगिड़ कोषाध्यक्ष, लॉयन एम.एम. सक्सेना अध्यक्ष सदस्यता विस्तार कमेटी एवं अन्य समस्त नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलावाई जायेगी।
लॉयन प्रमोद बहादुर सक्सेना