(फ़िरोज़ खान)सीसवाली 15 सितम्बर । पॉपुलर फ्रंट का नफरत की राजनीती बंद करो अभियान के तहत कस्बे में 16 सितंबर को एक जनसभा आयोजित की जावेगी । गयासुदिन अंसारी ने बताया कि जनसभा को एसडीपीआई के प्रदेश महासचिव जफर अमीन (सवाईमाधोपुर), एस डी पी आई के जिलाअध्यक्ष अब्दुल अजीज उर्फ़ अज्जु बारां, शाहिद दुर्रानी मदरसा अनवारुल उलूम के वसीय मैदान बाद नमाज ईशा के एक जनसभा को संबोधित करेंगे ।