बेरोजगारों को मिल रहा संबल

bikaner samacharबीकानेर, 20 सितम्बर। उपक्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा विशेष मासिक कौशल, रोजगार एवं उद्यमिता शिविरों, पंजीयन कार्य, अक्षत योजना, अनुसंधान सर्वेक्षण आदि योजनाओं व गतिविधियों के द्वारा बेरोजगारों की मदद की जा रही है।
विशेष मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर- कार्यालय द्वारा नवंबर 2015 से अगस्त 2016 तक 10 विशेष मासिक कौशल रोजगार एवं उद्यमिता शिविर आयोजित किए गए। इनमें कुल 193 नियोजकों ने भाग लिया तथा 13 हजार 900 युवा उपस्थित हुए। शिविरों में कुल 7 हजार 485 प्रार्थी लाभान्वित हुए, जिनमें 1 हजार 980 का रोजगार हेतु प्रारंभिक चयन हुआ, 1 हजार 808 का स्वरोजगार पंजीयन व 3 हजार 518 को प्रशिक्षण के माध्यम से लाभान्वित किया गया। रोजगार कार्यालय में कुल 793 नियोजक पंजीकृत हैं, जिनमें निजी क्षेत्र के 164 एवं सार्वजनिक क्षेत्र के 629 नियोजक शामिल हैं।
अक्षत योजना- इस योजना के तहत माह अप्रैल 2015 से मार्च 2016 तक 350 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के 302 तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 48 प्रार्थी सम्मिलित हैं। इन्हें कुल 52 लाख 34 हजार 219 रूपये का भुगतान बेरोजगारी भत्ते के रूप में किया गया। वर्ष 2016-17 में अप्रैल से अगस्त माह तक 92 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 52 पुरूष तथा 40 महिला आशार्थी हैं। इनमें सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के 83 तथा अनुसूचित जाति वर्ग के 9 प्रार्थी शामिल हैं। इन्हें कुल 11 लाख 47 हजार 579 रूपये का भुगतान बेरोजगारी भत्ते के रूप में किया गया। पंजीयन- इसके तहत माह अगस्त में 1 विशेष योग्यजन, 4 आईटीआई, अनुसूचित जाति के 27, अनुसूचित जनजाति वर्ग के 1, अन्य पिछड़ा वर्ग के 65, बीपीएल के 4 व अल्पसंख्यक वर्ग के 20 लोगों का पंजीयन हुआ।
— शरद केवलिया सहायक जनसम्पर्क अधिकारी, बीकानेर

error: Content is protected !!