परिवहन विभाग में नंबर प्लेट बनाने के चार गुने दाम

भ्रष्टाचार अपनी चरम सीमा पर
badmer newsबाड़मेर 21 सितम्बर
राजस्थान षिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष गुमनाराम जाखड़ ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा मोटर साईकिल की जो नम्बर प्लेट जो बनाई जाती है वह कार्य किसी निजी फर्म को टेण्डर के द्वारा दिया गया है जो खुलम खुल्ला जनता को लूट रहे है। जिलाध्यक्ष जब स्वयं जसदेर नाडी के सामने उतरलाई मैन रोड़ पर संबंधित फर्म पर गये तो अंदर कर्मचारी बैठे थे उन्होनें फॉर्म से नाम व बॉयोडाटा लेकर 300 रूपये मांगे। जिलाध्यक्ष को संबंधित वाहन के अधिक्रत विक्रेता ने बताया कि मोटर साईकिल नम्बर प्लेट लगाने के 75 रूप्ये लिये जाते है जबकि यहां चार गुणा रेट 300 रूपये ली जाती है यह जनता के साथ भ्रष्टाचार एवं धोखाधड़ी है एवं जनता के लिये बुरे दिन है।
जिलाध्यक्ष ने यह बात प्रषासन में परिवहन विभाग, जिला कलेक्टर, राजस्थान सरकार, व प्रधानमंत्री मोदी जी को उसी समय पत्र द्वारा पहुंचा दी एवं इस संबंध में प्रेस को भी अवगत करवा रहे है। प्रेस से निवेदन है कि इस बात को खुल्लम खुल्ला उजागर करें ताकि जनता को न्याय मिल सके ।

गुमनाराम जाखड़
जिलाध्यक्ष
राजस्थान षिक्षक एवं पंचायतीराज संघ, बाड़मेर

error: Content is protected !!