सांस्कृतिक संध्या में बहा तरन्नुम का दरिया

dolmela40(फ़िरोज़ खान)बारां, 21 सितम्बर। डोल मेला रंगमंच पर मंगलवार रात को रंगारंग सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों की बेहतरीन प्रस्तुतियां पर दर्षक झूम उठे। देर रात तक चले कार्यक्रम में तरन्नुम का दरिया बहता रहा।

मेला रंगमंच पर आयोजित कार्यक्रम में उज्जैन के भारती वारले गु्रप की ओर से डीजे साउंड, स्मोक फायर, सिजलिंग व फॉक्स लाइट इफेक्टर के साथ डांस व गीतों की षानदार पेषकष दी गई। कार्यक्रम की षुरूआत दिल्ली की पूजा बिश्ट के कोरियोग्राफी डांस के माध्यम से गणपति आराधना कर की गई। पूजा बिश्ट ने ‘सुपर गर्ल फ्राम चाइना‘ डीजे सांग पर कार्निवल डांस की लाजवाज प्रस्तुति देते हुए दर्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। साथ ही ‘बेबी को बेस पंसद है‘ गीत पर भी खूबसूरत पेषकष दी। रेड हॉट गु्रप धौलपुर के युवा कलाकारों ने देषभक्ति पर ‘तोडेंगे दीवार हम‘ गीत पर जांबाजी भरी प्रस्तुति देकर दर्षकों को रोमांच और जोष से भर दिया। दर्षकों ने इसे बेहद पसंद किया। अलिषा ने ‘सारे लड़कों की कर दो षादी‘, ‘लूट ले लूट ले‘, सोनिया ने ‘देर ना हो जाए‘, दामिनी और प्रतीक्षा ने ‘ब्याही जी रेस बढावै‘, ‘घूमर‘, ‘छमक छम छमके‘, खुषबू ने ‘मेरे फोटो को सीने से यार‘, ‘हाय हाय जवानी‘, ‘मैंने जो पल्लू‘ जैसे गीतों पर कदम थिरकाते हुए दर्षकों को दिलों पर जादू चलाया। बालीवुड गायिका कंचन किरन मिश्रा ने ‘मैं नू यार ना मिले‘, ‘बेबी डॉल, ‘दमा दम मस्त कलंदर‘, ‘यम्मा यम्मा‘, ‘कजरा मुहब्बत वाला‘ आदि सदाबहार तरानों को छेड़ते हुए समां बांधा।

कार्यक्रम में ममता यादव, प्रियंका नंदवाना, ममता मेरोठा, डॉ हरिओम गालव, महेन्द्र यादव मियाड़ा, सुनील नागर अतिथियों के रूप में मौजूद थे। मेलाध्यक्ष हरिराज सिंह गुर्जर, पार्शद गोरव षर्मा, षिवषंकर यादव, नियाज मोहम्मद, अखलाक अंसारी, राहुल षर्मा, रितु जैन, पूजा वर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।

आज अखिल भारतीय मुषायरा

पार्शद गौरव षर्मा ने बताया कि गुरूवार रात को डोल मेला रंगमंच पर अखिल भारतीय मुषायरे का आयोजन होगा। जिसमें षायर मीसम गोपालपुरी इलाहाबाद, वारिस अली मेरठ, षहजादा कलीम प्रतापगढ़, नुसरत मेहंदी, भोपाल, मन्नान फराडा जबलपुर, उजमा परवीन मेरठ, जिया टांेकी टोंक, अय्यूब गाजी ष्योपुर, रियाज तारिक कोटा, इलियास नाज मांगरोल भाग लेंगे। मुषायरे के कन्वीनर पार्शद अखलाक अंसारी हैं।

error: Content is protected !!