तथाकथित मानसिक रोगी को जंजीर मुक्त कर पीबीएम अस्पताल भर्ती करवाया

whatsapp-image-2016-09-23-at-6-42-13-pm-1बीकानेर।
नोखा तहसील के ग्राम मैनसर निवासी 40 वर्षीय तथाकथित मानसिक विमंदित परताराम पुत्र चेतनराम मेघवाल को शुक्रवार को जिला कलेक्टर वेदप्रकाश की पहल और सीएमएचओ डॉ. देवेन्द्र चैधरी के निर्देशन मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अरविन्द राजपुरोहित व स्टाफ ने जंजीर मुक्त करके निःशुल्क उच्च स्तरीय ईलाज हेतु पी.बी.एम. अस्पताल के दम्माणी मनोरोग चिकित्सा केंद्र में दाखिल करवाया। दिखने में ठीक-ठाक कई साल से मानसिक रोग से ग्रस्त परताराम पिछले कुछ समय से ढाणी में एक पेड़ से जंजीरों से बंधा हुआ था। उसका इलाज बीकानेर से ही चल रहा था और दो माह पहले भी स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसकी जांच की गई थी।
जिला कलेक्टर के मार्फत सीएमएचओ को परताराम के जंजीरों से बंधे होने की सूचना मिलने पर डॉ. राजपुरोहित द्वारा ढाणी जाकर उसकी जांच की गई। उसे नोखा लेजाकर बीसीएमओ डॉ. श्याम बजाज को दिखाया गया और डॉ. बजाज ने सीएमएचओ से सलाहकार उसे बीकानेर रेफर कर दिया। पीएचसी स्टाफ मेल नर्स दीपक शर्मा, एल.टी. धर्मपाल बिश्नोई व ए.एन.एम. के सक्रिय योग से परताराम को जीवन वाहिनी 108 एम्बुलेंस द्वारा बीकानेर भेजा गया जहाँ पीएचसी लालमदेसर के प्रभारी डॉ. कैलाश सारस्वत द्वारा मरीज को भर्ती करवाने की व्यवस्था की गई। बुरी हालत में पशुओं से बदतर जीवन काट रहे परताराम के लिए स्वास्थ्य विभाग का दल उम्मीद की किरण ले आया।

जंजीर मुक्त बीकानेर के लिये संकल्पित है स्वास्थ्य विभाग
डॉ. चैधरी ने बताया कि अब परताराम को न केवल इंसानों जैसे जीने का मौका मिलेगा बल्कि निःशुल्क इलाज भी होगा। किसी को भी जंजीरांे मंे बांधकर रखना अमानवीयता की श्रेणी के साथ कानूनन अपराध भी है और हम यह प्रयास कर रहे हैं कि जिले के प्रत्येक मानसिक रोगी का इलाज करके उसे समाज की मुख्य धारा से जोडें।

जागरुकता से संभव होगा मनोरोगियों का सफल इलाज
नोखा ब्लॉक सीएमओ डॉ. श्याम बजाज ने बताया कि मानसिक रोगियों का काउंसलिंग व दवाइयों द्वारा पूर्ण उपचार संभव है। आमजन में मनोरोग के प्रति फैली गलत अवधारणा को दूर करने के लिये जागरुकता बहुत जरुरी है। सरकार द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम चलाकर मानसिक रोगियों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

-mohan thanvi

error: Content is protected !!