कहाँ तुम चले गए……….

img-20160923-wa0071(फ़िरोज़ खान)बारां 23 सितम्बर । हम सब के साथी और मार्गदर्शक रहे मोती लाल की शुक्रवार को प्रथम पुण्यतिथी है। संकल्प संस्था मामोनी में उनकी प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई । जिसमें कार्यकर्त्ता सहित क्षेत्र के सैंकड़ो लोगो ने भाग लिया । कार्यक्रम की शुरुआत सर्व धर्म प्रार्थना ” तू ही राम है तू रहीम है, तू करीम कृष्ण खुदा हुआ ” से की गयी । उनकी याद में महिलाओं ने उनका पसिंदा गीत ” जीवन प्रेम का नाम है साथी” प्रेम की वाणी सब को भाये ” की प्रस्तुति दी । इसके साथ उनके जीवन पर बनी फिल्म के माध्यम से लोगो को उनके द्वारा किये गए कार्यो को दिखाया गया । लोगो ने उनके जीवन की कहानियां बताई । और उनकी के द्वारा किये गए कार्यो को याद किया । आज से ठीक एक साल पहले 23 सितम्बर को वो चुपचाप हम सब को अकेला छोड़ कर चले गए। उनके अंतिम समय मैं दो दिन उनके साथ रहा। हम सब को तीन दिन के लिए उन्होंने बुलाया था। दो दिन वो हमारे साथ भी रहे पर 23 सितम्बर की शाम को…………….वो हमारे साथ नहीं थे।
उनका यूँ चले जाना हम सब के लिये व व्यक्तिगत मेरे लिए गहरा आघात था। बहुत याद आते हो मोती जी आप
वर्ष 1982 में 3 युवाओं महेश बिंदल, मोतीलाल, और नीलू द्वारा संकल्प संस्था की नींव रखी थी । अपनी नोकरी या कॉलेज की पढ़ाई छोड़कर इन तीनो युवाओ ने बारां में सहरिया समुदाय के साथ काम करने का निर्णय लिया । मोतीलाल ने अपने साथियों के साथ मिलकर मामोनी व् आस पास के क्षेत्र में शिक्षा का कार्य प्रारम्भ किया । संकल्प संस्था के सचिव महेश बिंदल व् अध्यक्ष नंदकिशोर शर्मा व् उपाध्यक्ष प्रशांत पाटनी ने भी उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए धर्द्धाजंली दी ।

error: Content is protected !!