कोठारी पर बनाई गई डाक्यूमेंट्री फिल्म की सीडी का विमोचन

187590प्रजापिता ईश्वरीय विश्वविद्यायल आबूरोड में 16 सिंबर से स्प्रीच्अल विजडम फॉर सोशियल ट्रांसफारमेशन एंड रोल ऑफ मीडिया पर आरंभ हुई राष्ट्रीय मीडिया कांफ्रेस के उद्घाटन सत्र में मीडिया मेकर्स ऑफ राजस्थान – कल्याण सिंह कोठारी पर मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रमेश कुमार रावत की और से 58 मिनट की बनाई गई एक डाक्यूमेंट्री फिल्म की सीडी का विमोचन किया गया। विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चैयरमेन इन्फॉरमेशन कमीशनर नईदिल्ली प्रो. एम श्रीधर आचार्यउल्ला, राजस्थान विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर मॉस कम्यूनिकेशन के विभागाध्यक्ष, प्रो. संजीव भानावत, प्रो. कमल दिक्षित, बीके करूणा, बीके शांतनु ने किया। डॉ. रमेश कुमार रावत ने बताया कि यह फिल्म उन्होंने राजस्थान प्रदेष के जाने माने पत्रकार श्री कल्याण सिंह कोठारी पर राजस्थान के राज्यपाल महामहिम कल्याण सिंह जी के राजस्थान के महानायको पर शोध की आवष्यकता के शीर्षक से प्रदेष के विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाषित समाचार से प्रेरित होकर बनाई है। साथ ही डॉ. रावत ने फिल्म के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला।
इस फिल्म को बनाने का मुख्य उद्देष्य पत्रकारिता के विद्यार्थियों एवं प्रोफेषन्लस को पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न विधाओं से अवगत करना है। इसके साथ ही एक पत्रकार की मेहनत, संघर्ष की कहानी को पहुंचाकर उन्हें प्रेरित करना है। इस शोध परक फिल्म में प्रदेष के वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया कन्सलटेंट श्री कल्याण सिंह जी कोठारी के जीवन वृत, उनकी पारविारिक पृष्ठभूमि, बौद्धिक एवं शैक्षणिक विकास, बचपन की खट्टी मीठी यादें, पत्रकारिता मंे उनके बढ़ते कदम, आदर्ष पुरूष श्रद्धेय श्री कर्पूरचंद कुलिष, उनकी पत्नी का उनकी सफलता मंे योगदान, उनके पत्र-पत्रिकाओं में लेखन, प्रषस्तीपत्र, स्मृतिचिंह, पुरस्कार के बारे मंे बताया गयाहै। इसके साथ ही श्री कोठारी जी के यु़द्ध पत्रकारिता, स्वास्थ्य पत्रकारिता, विधि पत्रकारिता, विकास पत्रकारिता, राजनैतिक पत्रकारिता, महिला एवं बाल विकास पत्रकारिता, जनसंपर्क एवं उनके फ्रिलांसिंग के अनुभवों, आजादी के बाद की पत्रकारिता की चुनौतियों, कोठारी जी की विदेष यात्राओं, कोठारीजी के सान्निध्य में आयोजित ऑल इंडिया मीडिया एज्यूकेटर्स कांफ्रेस, पत्रकारिता में पत्रकारों के लिए आयोजित की गई वर्कषॉप एवं सेमीनार सहित अनेक विषयों एवं गतिविधियो ंको समाहित करने का प्रयास किया गया है। फिल्म में प्रदेष एवं देष के जाने मानी हस्तियों ने श्री कल्याण सिंह कोठारी जी के जीवन पर अपने उद्गार व्यक्त किए है। जिनमें राजस्थान पत्रिका के पूर्व संपादक, विजय भंडारी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की एडवाइजरी कमेटी के मेंबर प्रो. वी.एस. व्यास, यूनिसेफ न्यूयार्क के पूर्व निदेषक श्री कुलभूषण कोठारी, राजस्थान विष्वविद्यालय के सेंटर फॉर मॉस कम्यूनिकेषन के विभागाध्यक्ष प्रो. संजीव भानावत, स्माल एंड मीडियम न्यूजपेपर एसोसिएषन ऑफ इंडिया के सचिव अषोक चतुर्वेदी, एलबीएस कॉलेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल, श्री घनष्याम धर सहित ने अनेक विख्यात लोगों ने अपने उद्गार व्यक्त किए है।
डॉ रमेश कुमार रावत
एसोसिएट प्रोफेसर, डिपार्टमेंट ऑफ जर्नलिज्म एंड मॉस कम्यूनिकेशन
मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर

error: Content is protected !!