तेरी मीरा जरूर हो जाऊं

dolmela-69(फ़िरोज़ खान)बारां, 25 सितम्बर। डोल मेला रंगमंच पर शनिवार रात नगर परिषद के तत्वावधान में आयोजित श्रृंगार, वीर व हास्य रस के रंग बरसते रहे। यश भारती सम्मान से पुरस्कृत लखनऊ की कवयित्री ’सारी दुनिया से दूर हो जाऊं, तेरी आंखों का नूर हो जाऊं, तेरी राधा बनूं न बनूं तेरी मीरा जरूर हो जाऊं’ गीत सुनाकर श्रोताओं का दिल जीता। वहीं ’मैं तन्हाई में भी तुझसे जूदा होने से डरती हूं, तूझे पाना अभी बाकी है और खोने से डरती हूं’ से श्रृंगार रस घोला और कन्या भुूण हत्या पर ’मैया जनम से पहले मत मार’ मार्मिक गीत सहित अनेक रचनाएं सुनाते हुए श्रोताओं को बांधे रखा। भीलवाड़ा के वीर रस के कवि योगेन्द्र शर्मा ने ओज रस से भरे गीत सुनाकर शब्द तीर छोड़े और श्रोताओं की भुजाएं फड़का दी। उनकी ’मैं भारत का सोया स्वाभिमान जगाने निकला हूं’ पर माहौल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा साथ ही ’तुलसी ने लिख दिया भय बिन प्रीत नहीं हो सकती है, युद्ध घोष के बिना हमारी जीत नहीं हो सकती है’ गीत से आतंकी देश को मुंह तोड़ जवाब देने का आह्वान किया। जयपुर के लाफ्टर केसर देव मारवाड़ी ने हास्य की फुलझड़ियां छोड़ते हुए श्रोताओं को लोट-पोट किया। लखनऊ की डॉ. सुमन दुबे ने ’मचले जो दिल मचल जाने दो, ढलती है शाम इसे ढल जाने दो, बेबस ये मन होश में नहीं, अब इसे हद से निकल जाने दो’ जैसे गीतों से मीठी तरन्नुम छेड़ी। उदयपुर की दीपिका माही ने ’बस्ती-बस्ती बदरा बरसे, तुम्हारे साथ गुजरे पल भुलाऊं तो भुलाऊं कैसे, तुम्हारे प्यार की खुशबू मेरी सांसों से आती है’ से विरह की पीड़ा उजागर की। वहीं ’तुम्हारी बात में जादू, नैन वाचाल लगते है’, जरा सी बात कहने में हजारों साल लगते हैं’ गीत से श्रृंगार रस छलकाया। बारां के हास्य कवि सुरेन्द्र यादवेन्द्र ने ’कुत्ता भी न सूंघें थारी लाश ने नवाज, और पड़ी-पड़ी कीड़ा पड़-पड़ सड़ जावे रे, करांची की कबर में बछग्या बछावणा’, ’ए ढांडी खाणा’ गीत से शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देते हुए नवाज शरीफ को बद्दुआएं दी और जमकर कोसा। साथ ही इंदौर के अतुल ज्वाला ने हास्य रस से भरे लतीफों से गुदगुदाया तो वीर रस की कविताओं से भी जोश जगाया। अंता के नाथूलाल निडर ने गाय की दुर्दशा पर प्रधानमंत्री के नाम काव्य चिट्ठी सुनाई। संचालन उज्जैन के अशोक भाटी ने किया।

कवि सम्मेलन में गजेन्द्र सिंह परिहार, सेवाराम मीणा, महेश शर्मा तूमड़ा, महावीर पोटर, विजयदीप नागर, रविनंदन वर्मा, हरिओम मीणा, अनुराग सिंह हाडा़, रवि वैष्णव, सुरेन्द्र नागर, अतिथियों के रूप में उपस्थिति थे। मेलाध्यक्ष हरिराज सिंह गुर्जर, पार्षद गौरव शर्मा, शिवशंकर यादव विष्णु शाक्यवाल, नियाज मोहम्मद, अखलाक मोहम्मद, नवीन सोन, राधेश्याम सोन, लोकेश पंचोली, रितेश चौधरी, सुरेन्द्र राठौर, रितु जैन, शीला पोटर, योगेन्द्र मेहता, ओम पंकज, नरेन्द्र बैरवा आदि ने कवियों का स्वागत किया।

स्टार नाइट आज

पार्षद गौरव शर्मा ने बताया कि डोल मेला रंगमंच में सोमवार रात सांस्कृति संध्या आयोजित की जाएगी जिसमें संजय गोविंदा स्टार नाइट का संयोजन करेंगे।

error: Content is protected !!