चोर गिरोह का पुलिस थाना क्रिष्चिनगंज ने किया पर्दाफाश

apradh samacharपुलिस थाना क्रिष्चनगंज में दिनांक 23.07.16 को परिवादी श्री अनुभव सोनी पुत्र श्री सुशील सोनी जाति सोनी उम्र 25 साल निवासी शिवविला 64/65 चौरसियावास रोड पुलिस थाना क्रि गंज अजमेर ने एक रिपोर्ट इस आष्य की पेष की कि मेरी दुकान मणिरत्नम ज्वैलर्स चुडी बाजार अजमेर में स्थित है। दुकान को रात्री के समय 9.35 पी एम पर बंद करके मैं व मेरे ताउ का लडका आनन्द कुमार गाडी से घर आ रहे थे होटल मानसिंह के पास अचानक एक मोटर साईकिल पर तीन लडके आये उन्होने हाथ का हिलाया तो मैने कांच खोला तो उन्होने कहा कि आपकी गाडी के पंचर हो गया है मैंने गाडी रोककर टायर चेंज कर रहा था इसी द्वोराने गाडी की पीछे की सीट पर एक अटैची में डेढ लाख रुपये व एक बैग में सोने चांदी के आभूषण रखे थे उक्त व्यक्तियों ने अटैची व बैग चोरी कर ले गये आदि रिपोर्ट पर प्रकरण संख्या 222/16 धारा 379 भा.द.सं. में दर्ज कर अनुसंधान आरम्भ किया गया। दौराने अनुसंधान निम्न अभियुक्तगणों को गिरफतार किया गया 1. साईबाबू पुत्र श्रीनिवास उम्र 20 साल जाति पसलेरी निवासी गली न.03पानी की टंकी के पास भद्रावती थाना होसमनें जिला शिवमोगा कर्नाटक 2. आनंद उर्फ यादगिरी लक्ष्मण उम्र 23 साल जाति सेटठी निवासी होसमने सर्किल भद्रावती थाना भद्रावती जिला शिवमोगा कर्नाटक 3.यादगिरी शिवा पुत्र मलैया उम्र 32 साल जाति सेटठी निवासी होसमने सर्किल भद्रावती थाना भद्रावत जिला शिवमोगा कर्नाटक 4. श्रीनिवास पुत्र लक्ष्मण उम्र 25 साल जाति सेटठी निवासी होसमने सर्किल भद्रावती थाना भद्रावत जिला शिवमोगा कर्नाटक 5. विजय उर्फ वीरास्वामी पुत्र मारियस्पा उम्र 25 साल जाति नायडू निवासी म.न.एच 1-254 राजाराम का मकान मदनगिरी थाना अम्बेनगर नई दिल्ली 6. बाबू पुत्र मलैया उम्र 27 साल जाति सेटठी निवासी होसमने सर्किल भद्रावती थाना भद्रावत जिला शिवमोगा कर्नाटक ने थाना हाजा का माल मसरुफा चोरी करना स्वीकार किया गया है द्वोराने पुछताछ कई वारदातें कबूल की है जिनसे पुछताछ जारी है

पुरूष लापता, गुमषुदगी दर्ज
पुलिस थाना रामगंज में प्रार्थीया श्रीमति उर्मिला देवी पत्नि श्री हरिषंकर कष्यप जाति कहार उम्र 48 साल निवासी आरपीएफ कोलोनी मकान नं 1746 बी थाना रामगंज अजमेर ने हाजिर थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आषय की पेष की कि मेरा पति श्री हरिषंकर कष्यप पुत्र श्री रामस्वरूप जो की रेल्वे वर्कषाप अजमेर मे नौकरी करता है जो दिनांक 23.09.16 को अपनी डयूटी पर गया था जहां से आधा दिन की छुटटी लेकर वहां से रवाना हुआ जो आज दिनंाक तक वापस घर पर नही आया। आदि रिपोर्ट पर एमपीआर नं0 16/16 दर्ज कर तलाष गुमषुदा की जारी है।

मोटरसाईकिल चालक की डिवाईडर पर गिरने से मौत
पुलिस थाना रामगंज में थाना हाजा क्षैत्र सांई बाबा मंदिर के सामने अजयनगर रोड पर दिनंाक 24.09.16 को मोटरसाईकिल चालक श्री संजय खिंची पुत्र श्री नरेष खिंची जाति खटीक उम्र 25 साल निवासी चन्द्रबरदाई नगर जवाहर की नाडी खटीक मौहल्ला थाना रामगंज अजमेर का अपनी मोटरसाईकिल से सडक के डिवाईडर पर गिरकर घायल होने पर जैर ईलाज मोत हो जाने पर मर्ग दर्ज कर जांच जारी है।

शांति भंग के आरोपीयो को आज न्यायालय मे पेष किया गया
पुलिस थाना मसुदा मंे प्रकरण सं 214/16 धारा 379 भादसं 3पीडीपीपी एक्ट मे अभियुक्तगण 1. श्री खलील पुत्र सायर जाति चीता उम्र 60 साल निवासी मोतीपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 2. सायरसिंह पुत्र भैरूसिंह जाति मेहरात उम्र 62 साल निवासी हालू का बाडिया मसूदा थाना मसूदा जिला अजमेर 3. श्री महेन्द्र सिंह पुत्र जेठूसिंह जाति रावत उम्र 27 साल निवासी परडा का बाडिया कुषलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 4. श्री प्रेमसिंह उर्फ पेमा पुत्र मगना जाति रावत उम्र 40 साल निवासी परडा का बाडिया कुषलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 5. श्री शंकरसिंह पुत्र श्रवण जाति रावत उम्र 37 साल निवासी परडा का बाडिया कुषलपुरा थाना मसूदा जिला अजमेर 6. श्री भगवतसिंह पुत्र लाला जी जाति रावत उम्र 50 साल निवासी परडा का बाडिया थाना मसूदा जिला अजमेर 7. श्री जयसिंह पुत्र श्रवणसिंह जाति रावत उम्र 40 साल निवासी परडा का बाडिया थाना मसूदा जिला अजमेर को दिनांक 24.9.16 को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगण को आज दिनांक 25.9.16 को न्यायालय में पेष किया गया।
अज्ञात चोरो ने की घर में घुसकर चोरी
पुलिस थाना बोराडा मे को प्रार्थी भगवान ेध्व रामदेव जाति खटिक निवासी गोठियाना थाना बोराडा ने उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश कि की दिनांक रात्रि 2ए 3 बजे के बीच की बात है। मैंने अपने घर के बहार चौक में सो रहा था एवं मेरे घर के अन्‍दर कोई भी नहीं था । जब मैंने सुबह घर के अन्‍दर गया तो दिवार के उपर का रोशनदान टुटा हुआ मिला मुझे इस बात का अन्‍देशा हुआ कि घर में कोई आया मैंने घर में पैसे संभाले तो मुझे मेरे 5ए00000 ध्. नही मिले जो कि उक्‍त पैसे मैने बकरे बेच कर वापिस देने के लिये रख रखे थे एवं जेवरात में सोने के गहने व गले की कण्‍ठी पॉच सोने का मादलियॉ चॉदी की कनकती व 2 जेला की जोडी भी थी जो की मेरी अलमारी में थे जिन्‍हें तोडकर सारे जेवरात व पैसे निकाल ले गये मेरे घर पर नगद पैसे के साथ करीबन 6 तोला सोना के जेवरात भी थे जिसे भी ले गये मुझ प्रार्थी को सम्‍पूर्ण घर का पता सवेरे लगा एवं उक्‍त अज्ञात व्‍यक्ति ने मेरे घर पर चोरी कर सारे पैसे व जेवरात ले गये इसी कारण आज रिपोर्ट दार्ज कराने आया हॅू। श्रीमान जी से निवेदन है कि कानुनी कारवाई कराने की कृपा करे एवं अज्ञात व्‍यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराने की कृपा करे । प्रार्थी के हस्‍ताक्षर रू. भगवान प्रार्थी एसडी 8107066885 कार्यवाही पुलिस थाना बोराडा जिला अजमेर दि0 24ध्9ध्16 समय 8ण्30 एएम ;1द्ध यह लिखित रिर्पोट प्रार्थी श्री भगवान पिता रामदेव जी जाति खटिक उम्र 40 साल निवासी गोठियाना चे बोराडा जिला अजमेर ने हाजिर थाना होकर पेश की । ;2द्ध मजिद दारियाफत पर बताया कि मैं बकरे बेच कर बम्‍बई से रकम लेकर आया था पहली उधार में बकरे खरीद कर ले गया था मैं व मेरी पत्‍नी तथा साला का लडका खुशीराम तीनो ही बरामदे में सो रहे थे । ;3द्ध मजमून रिर्पोट से मामला अपराध धारा 457ए 380 पचब का वकू में आना पाया जाने से मुण् नंण् 84ध्16 धारा उपरोक्‍त में दर्ज रजिस्‍टर कर अनुसंधान ंेप श्री उगमाराम के जिम्‍मे की गई ।

पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर के निर्देषानुसार षराब पीकर उत्पात मचाते एवं षराब पीकर वाहन चलाने के मामले 185 एमवी एक्ट की कार्यवाही में थाना मदनगंज 1,सरवाड 1, कूल 02, 510 मे एक्ट मंे थाना, कूल 207 एमवीएक्ट मे थाना, कुल अन्य एमवी में थाना,,कूल

षांति भंग मे, गिरफ्तार – थाना,मसुदा 7,,कुल 07
8/15 एनडीपीएस एक्ट में थाना कुल
19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल
गिरफ्तारी वारण्ट में थाना, कुल
13 आरपीजीओ में थाना,,कुल
4/25 आर्म्स एक्ट मे थाना,, कुल
4/21 एम एम आर डी एक्ट मे थाना, कुल
16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम मे थाना, कुल

error: Content is protected !!