भवन जीर्ण शीर्ण होने से बच्चे खुले में पढ़ते है

z1z2(फ़िरोज़ खान)बारां 26 सितंबर । बारां जिले के किशनगंज ब्लॉक की घट्टी ग्राम पंचायत के राजकीय शिक्षा कर्मी प्राथमिक विद्यालय बग्गा का डाँडा भवन जीर्ण शीर्ण होने से बच्चे खुले में पढ़ते है । क्योंकि भवन में बैठने की जगह नही है । प्लास्टर खिरता रहता है । अध्यापक सुरेंद्र कुमार सेन ने बताया कि भवन में हमेशा खतरा बना रहता है । इसलिए बहार बिठाना पड़ता है । और बारिश होती है तो छुट्टी करना पड़ता है । इस विद्यालय को देखने पर पता चलता हे की जब से इनका निर्माण हुआ है, तब से अभी तक इनकी मरम्त तक नही हुई हे । विद्यालय में दो अध्यापक का स्टाफ है । और 28 बालक बालिकाओं का नामंकन है । और प्रतिदिन लगभग 20 बालक बालिकाओ की उपस्थित रहती है । बारिश में बच्चे बैठ नही पाते हैं। कमरों में पानी भर जाता हैं ।फर्श जगह जगह से उखड़ा हुआ है । छत का प्लास्टर उखड़ जाने से अंदर का सरिया नजर आ रहा है । मात्र दो कमरे हे । जिनमे भी दरारे आ रही है । स्कूल में बंजारा, समुदाय के बालक बालिकाएं अध्यनरत है । चारदीवारी नही होने के कारण जानवर गंदगी कर जाते हे । उन्होंने बताया कि एस एम सी की बैठक में प्रस्ताव लेकर भेज दिया गया । शौचालय पुर्ण रूप से जीर्ण शीर्ण हे । उपयोग करने लाइक नही है । विद्यालय में एक हैण्डपम्प लगा हुआ है । उससे ही समूचा गांव पीने का पानी लाते हे । इस गांव में 30 घरों की बस्ती है । आने जाने के लिए कच्चा रास्ता तय कर स्कूल जाना पड़ता है । रास्ते में करीब 4-५ नाले पड़ते है । इस कारण बारिश में आने जाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ता है । इस सम्बंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सरोज कुमार दीक्षत किशनगंज ने बताया कि इस तरह के 41 स्कूल हे जिनकी मरम्मत होना आवश्यक है, इनके प्रस्ताव बनाकर पंचायत समिति को दे दिए है । और यहाँ से जिला परिषद को जायेंगे और शिक्षा समिति से राज्य सरकार को भेजे जाएंगे । जैसे बजट आयेगा काम शुरू हो जायेगा ।

error: Content is protected !!