मेवाड़ किसान महापंचायत ने मुख़्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

img-20160930-wa0127मेनार।वल्लभनगर विधान सभा के किसानों की समस्याओं को लेकर मेवाड किसान महापंचायत के संयोजक सूरजमल मेनारिया के नेतृत्व में सैकड़ों किसानों ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।किसान महासभा के द्वारकाधीस अग्रवाल ने बताया कि अथिवृष्टि से खराब हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने , रात्रि को थ्री पेस बिजली देने की बजाय दिन में थ्री फेस बिजली देने, अफिम पट्टेधारी किसानों को नष्ट कराए डोडा – पोस्त का मुआवजा दिलवाने , किसानो को रबी की फसल के लिए अस्थाई विद्युत कनेक्शन दिलाने 1998 में किसानो के काटे गए अफीम पट्टो को पुनः बहाल कराने आदि मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम वल्लभनगर के उपजिला कलेक्टर राजेन्द्र को ज्ञापन सौंपा गया।इस दौरान वल्लभनगर के पूर्व सरपंच जमना लाल , दरोली के पूर्व सरपंच दूदाराम डॉगी,वल्लभनगर सरपंच रुपगिरी गोस्वामी ,नारायण व्यास सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।

error: Content is protected !!