गोपालसिंह रावतपुरा
अजमेरनामा फलसूंड-विद्या भारती द्वारा आयोजित एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में आदर्श विद्या मन्दिर माध्यमिक फलसूण्ड के छात्र लक्ष्मणसिंह पारासर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | यह जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री भंवरलाल जी ने बताया कि लक्ष्मणसिंह पारासर ने शिशु वर्ग 400 मी. दौड़ मे प्रान्त ( 13 जिलों ) में प्रथम स्थान प्राप्त कर गाँव के साथ – साथ जिले का नाम रोशन किया । तथा किशोर वर्ग में पीराराम ने 3000 मी. दौड़ में प्रान्त स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढाया । आज दिन भर सभी ने विद्यालय परिवार व परिजनो को बढ चढ कर बधाई दी |