सेवादल की बैठक सम्पन्न, मनाई गांधी एवं षास्त्री की जयंती

02फ़िरोज़ खान
बारां 02 अक्टूबर। रविवार 02 अक्टूबर को कांग्रेस सेवा दल की बैठक प्रदेश मुख्य संगठक के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती का आयोजन किए जाने के उपरान्त बैठक का आयोजन किया गया।

कांग्रेस सेवादल अतिरिक्त मुख्य जिला संगठक नासिर मिर्जा ने बताया कि बैठक के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पानाचंद मेघवाल रहे, विशिष्ट अतिथि पूर्व सभापति कैलाश पारस, उपाध्यक्ष राजेन्द्र भूमल्या, जिला महामंत्री कैलाश जैन, जिला कोषाध्यक्ष सुरेश सिंघल रहे तथा अध्यक्षता जिला मुख्य संगठन अशरफ देशवाली द्वारा की गई।

दोनों महापुरूषों की जयंती के अवसर पर सर्वप्रथम उनकी प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया गया तथा इसके पश्चात विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष पानाचंद मेघवाल ने कहा कि राष्ट्रपिता, नवराष्ट्र के निर्माता एवं भाग्य विधाता महात्मा गांधी एक ऐसे अनूठे व्यक्ति थे जिनके बारे में नाटककार बर्नाड शाॅ ने उचित ही कहा था कि ‘आने वाली पीढ़िया बड़ी मुश्किल से विश्वास कर पाएगी कि कभी संसार में ऐसा व्यक्ति भी हुआ होगा’’ वे सत्य, अहिंसा व मानवता के पुजारी थे। वे उन महान पुरूषों में से थे जो इतिहास का निर्माण किया करते है। जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष कैलाश पारस ने कहा कि हमें महापुरूषों के जीवन आदर्शो से प्रेरणा लेकर उनके बताए गए रास्तों का अनुसरण करना चाहिए।

विचार गोष्टी के दौरान जिला संगठक अशरफ देशवाली ने बताया कि बीकानेर में आगामी 14 अक्टूबर को प्रदेश कांग्रेस सेवादल का अधिवेशन होने जा रहा है। इस अधिवेशन में बारां जिले से 5 दर्जन से अधिक कार्यकर्ता भाग लेंगे। इस हेतु सभी कार्यकर्ताओं को 14 अक्टूबर को बीकानेर में आयोजित होने जा रहे कार्यक्रम के लिए सफेद वेशभूषा में जाने के लिए निर्देशित किया गया। 14 तारीख को बारां से जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए 13 अक्टूबर को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

आज आयोजित विचार गोष्ठी को प्रदेश संगठन मंत्री जगदीश पांचाल, नगर कांग्रेस कमेटी बारां अध्यक्ष धर्मचंद जैन, महिला मुख्य संगठक संध्या जाडेजा, नगर अध्यक्ष शिवशंकर यादव, तंवरसिंह चैहान ने संबोधित किया। कार्यक्रम में नियाज मोहम्मद, अमिताभ सिंह, वंदना यादव, सोना वैष्णव, रीना पारासर, अनुराधा, सोनू शर्मा, लालसिंह मीना, ओम वैष्णव, मोहनलाल बैरवा, फखरूद्वीन पठान, ओमप्रकाश नरवाल, कन्हैयालाल सेन, प्रदीप सिंह, गिरधरगोपाल, रमजानी भाई, भुवनेश पंकज, दिलीप कुमार यादव, कौशल चैधरी, खुशी मोहम्मद, अमरलाल सहरिया, आरिफ भाई, शौकत अली आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!