भारत रत्न के असली हक़दार है महाराणा प्रताप – अमर सिंह

प्रताप की समाधि को राष्ट्रीय स्मारक की तरह विकसित करें सरकार
img_8330उदयपुर 5 अक्टूबर समाज वादी पार्टी के महासचिव अमरसिंह ने कहाँ की भारत रत्न के असली हक़दार महाराणा प्रताप है जिन्होंने स्वाभिमान की रक्षा के लिए जीवन भर संघर्ष किया और मेवाड़ को मुगलों से बचाया प्रताप वीर शिरोमणि थे वो राजस्थान ही नहीं अपितु संपूर्ण भारत के लिए पूजनीय है प्रताप के बिना राजस्थान का इतिहास अधूरा है जिस तरह शिवाजी महाराज मराठा में भगवान की तरह पूजनीय है उसी तरह राजस्थान में भी प्रताप की जयंती को राज्यस्तरीय समारोह के रूप में मनाया जाये उन्होंने चावण्ड की दुर्दशा पर दुःख व्यक्त किया और कहाँ की प्रताप जैसे वीर योद्धा के समाधि स्थल के विकास को लेकर सरकार की इच्छा शक्ति का अभाव है अमरसिंह बुधवार को महाराणा प्रताप के समाधि स्थल चावण्ड पहुंचे और पूजा अर्चना की इससे पूर्व थाणा गावं स्थित थाणा रावला में विराजित माँ बायण के मंदिर में आयोजित विश्व शांति महायज्ञ में भाग लिया जहाँ ज्योतिष आचार्य मनोहर सिंह कृष्णावत ने यज्ञ पूर्णाहुति की आहुतियां दिलवाई कार्यक्रम में ब्रिटेन की पूर्व मंत्री सैंडी वर्मा ने भी भाग लिया और शाम को अमर सिंह वायुयान से दिल्ली रवाना हो गए

error: Content is protected !!