मेनारिया समाज की फोन एवं मोबाइल डाइरेक्ट्री का प्रकाशन जल्द

udaipurउदयपुर ।
मेनारिया समाज के जातिय बन्धुओ के फोन एवं मोबाइल नंबर लेकर डाइरेक्ट्री बनाइ जारही है। इस पुस्तक के संपादक विनोद मेनारिया ने बताया की राजस्थान में निवास कर रहे मेनारिया ब्राह्मण समाज की डाइरेक्ट्री का प्रकाशन किया जा रहा है जिसमें राजस्थान के लगभग 140 गाँवों के लगभग 20000 मोबाइल नंबर व जानकारी निःशुल्क प्रकाशित की जा रही है। इस कार्य को जल्द पुरा करने के लिए उदयपुर जिले के गाँवों की जानकारी 15 अक्टूबर से गाँव गाँव जाकर प्राप्त की जाएगी। इससे पहले जनवरी में मध्यप्रदेश के 135 गाँवों की जानकारी लेकर एक पारिवारिक परिचय पुस्तक का प्रकाशन भी संपादक विनोद मेनारिया के द्वारा किया जा चुका हैं।विनोद मेनारिया ने इस नेक कार्य के माध्यम से समाज को एक सुत्र में पिरोकर सामाजिक एकता कायम करने का सार्थक प्रयास किया हैं।इस डाइरेक्टरी से समाजजनों को समाज के व्यक्तियों के कोन्टेक्ट नंबर भी आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे।

error: Content is protected !!