समाजसेवी अकबर खान ने मांगा भीख में पानी

img-20161005-wa0297img-20161005-wa0300टोंक। आपने अब तक सड़क,चौराहे,गली,मोहल्लों में लोगों को तो रूपया,पैसा और खाने की भीख मांगते अक्सर देखा होगा लेकिन आज राजस्थान के टोंक जिले में शहर की महिलाओं ने पानी के लिए शहर में जूलूस निकाल कर जिला कलेक्ट्रेट पहुंच जिला कलेक्टर से भीख मांगी…और भीख में कोई धन दौलत नहीं…मांगां तो दो बूंद पानी……आक्रोशित शहरवासी जब कलेक्ट्रेट पहुंचे तो जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद शर्मा ने मिलने की जहमत भी नहीं उठाई…और एडीएम को समझाइश के लिए भेज दिया..और जिला कलेक्ट्रेट परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया.यह रिपोर्ट देखिए

बिते दिनों टोक जिले में हुई जमकर बारिश से बीसलपुर बांध लबालब हो गया..बांध से करीब एक माह तक पानी बनास में छोड़ा गया….और बनास नदीं में बिछी जलदाय विभाग की सारी पेयजल लाइने पानी के तेज बहाव में बह गई…हालात यह हो गई कि पिछले 50 दिनो से शहर में पानी के लिए त्राहीा त्राही मची हुई…ना पीने का पानी मिल पा रहा है..ना धोने का…नतीजन आज शहरवासियों का गुस्सा फूट पड़ा….और समाजसेवी अकबर खान के नेतृत्व में सैकड़ों की तादाद में महिलाओ का रैला शहर में अनूठे तरीके से विरोध जताने निकल पड़ा….तरीका भी अनूठा ऐसा कि हर किसी को शर्म आ जाए…शहरवासियों ने शहर के मुख्य बाजार मे ंरैली निकालते हुए जिला प्रशासन और जलदाय विभाग से भीख मांगी..भीख में क्या मांगा जरा यह भी सून लो..पानी…और सिर्फ पानी…..जोर-जोर से गुंजते भीख में पानी की मांग के यह नारे राजस्थान में टोंक को शर्मशार करते नजर आ रहे है..लेकिन सुध लेने वाला कोई नहीं है..जिला कलेक्टर की संवेदनहीनता भी तो देखिए प्रदर्शन कर रहे लोगो ने जब कलेक्टर से मिलने की इच्छा जाहिर की तो छावनी में तब्दील कलेक्ट्रेट परिसर में किसी ने मिलने नहीं दिया…आक्रोशित शहरवासियों का विरोध बढ़ा तो अतिरिक्त जिला कलेक्टर लोकेश गौतम ने सुध ली…और मुलाकात के लिए चेम्बर में बुलाया…समाजसेवी अकबर खान ने जिला कलेक्टर महावीर प्रसाद शर्मा पर संवेदनहीता के आरोप लगाए..साथ ही जमकर हाय हाय के नारे भी लगााए..और 24 घंटे में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने की चेतावनी देते हुए उग्र आंदोलन की बात कही..वहीं अतिरिक्त कलेक्टर लोकेश गौतम ने जल्द ही पानी की व्यवस्था सुचारू करवाने का आश्वासन दिया..सवाल जब उठता कि आखिर आमजन मूलभूत सुविधा पाने के लिए सड़कों पर उतरना पडे…और भीख में पानी मांगने की नौबत आ जाए…..तो फिर लाजमी है सरकार के खिलाफ लोगों का लामबद्ध होना…

पुरूषोत्तम जोशी जी मीडिया टोंक

error: Content is protected !!