बाइक से आये 15 लाख लूट कर रफूचकर, वारदात से पुलिस महकमे मे खलबली

bhilwara-newsभीलवाड़ा 8 अक्टूबर शहर में आर्य समाज रोड पर शुक्रवार रात एक साड़ी व्यवसायी से दो बाइक से आये लुटेरे 15 लाख रुपए रखा बैग लूटकर भाग निकले। प्रारंभिक तौर पर लुटेरों की संख्या पांच बताई जा रही है, जो दो बाइक पर सवार थे। वारदात से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
डीएसपी सिटी विमल कुमार ने बताया कि, अप्सरा कॉम्पलैक्स स्थित साक्षी साड़ी सेंटर संचालक प्रवीण नाहर शुक्रवार रात दुकान बंद कर स्कूटर से अपने घर आरके कॉलोनी के लिए रवाना हुये। नाहर कॉम्पलैक्स से कुछ ही दूरी पर आर्य समाज रोड पर पहुंचे ही थे की पीछे से बाइक से आये लुटेरों ने उनसे 15 लाख रुपए रखा बैग छीन लिया। लूट की इस वारदात की खबर से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। सूचना पर डीएसपी के साथ ही कोतवाल अनूप सिंह, भीमगंज थाना प्रभारी महावीर प्रसाद ने लुटेरों की तलाश शुरू कर दी।
नाहर से पुलिस को जानकारी मिली कि लुटेरों की संख्या पांच हो सकती है और वे, दो बाइक पर सवार थे। वारदात के बाद वे, रोडवेज बस स्टैंड की ओर भाग निकले। इन लुटेरों को पकडऩे के लिए पुलिस ने शहर व शहर से बाहर जाने वाले रास्तों पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन फिलहाल लूटेरों का कहीं पता नहीं चल पाया। प्रताप टॉकिज के पास स्थित डेयरी बूथ पर लगे सीसी टीवी फुटेज पुलिस ने खंगाले हैं।

आज़ाद नेब
ब्यौरो चीफ भीलवाड़ा

error: Content is protected !!