राष्ट्रीय लोक अदालत का सफल आयोजन

20161008_121049बारांः 08.10.2016 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बारां के क.लि. श्री अमित सिंह हाड़ा ने बताया राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के द्वितीय शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में आज दिनांक 08.10.2016 को ट्रेफिक चालान, नगरपालिका अधिनियम एवं लघु प्रकृति के आपराधिक मामालों की राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, ए.डी.आर. सेन्टर, अदालत परिसर बारां एवं जिले में स्थित तालुकाओं में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला मुख्यालय पर एक बेंच का गठन किया गया। बेंच की अध्यक्षता अति0 सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजि0, बारां श्री आशीष मीना ने कि तथा सदस्यगण अधिवक्ता श्री हरिनारायण सिंह एवं समाजसेविका श्रीमति गिरजेश्वरी श्रृंगी उप0 रहें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बारां के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्रीमान् रवि कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार राष्ट्रीय लोक अदालत को प्रभावी रूप देने हेतु पूर्णकालिक सचिव एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, बारां श्रीमति श्वेता गुप्ता ने भी निरीक्षण कर उचित दिशा निर्देश प्रदान किये तथा राष्ट्रीय लोक अदालत में आये हुये पक्षकारान को लोक अदालत के फायदे बताये। इस राष्ट्रीय लोक अदालत में सम्पूर्ण बारां जिलें के न्यायालयों में लंबित ट्रेफिक चालान, नगरपालिका अधिनियम एवं लघु प्रकृति के आपराधिक 507 मामलों एवं 35 प्री-लीटीगेशन के मामलों को चिन्हित कर उनके पक्षकारान को समझौता के लिये नोटिस जारी किया जाकर राजीनामा हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत में उपस्थित होने के लिये तलब किया गया था। रखे गये मामलों में से 253 मामलों में का निस्तारण राजीनामा व समझाईश के द्वारा लोक अदालत की भावना से किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अमित सिंह हाड़ा, अनिल निमोदिया, गौरव कुमार सैनी, प्रमोद नामा, प्रदीप गुप्ता, राजेन्द्र शर्मा, जगदीश चन्द्र, धर्मेन्द्र कश्यप उपस्थित रहै।

error: Content is protected !!